Thursday, January 22, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. सऊदी अरब में यौन शोषण का शिकार हो रही भारतीय युवती, बहन ने की सुषमा स्वराज से गुहार

सऊदी अरब में यौन शोषण का शिकार हो रही भारतीय युवती, बहन ने की सुषमा स्वराज से गुहार

इसी साल 23 जुलाई को हुमैरा रियाद गई है। पीड़िता की बहन रेशमा के मुताबिक एजेंट सईद की मदद से हुमैरा रियाध गई थी। रियाद भेजने से पहले सईद ने वादा किया था कि हुमैरा को वहां एक छोटे परिवार की देखभाल करनी होगी। इसके एवज में उसे हर महीने 25 हजार रुपए सैलरी

Edited by: India TV News Desk
Published : Aug 17, 2017 01:46 pm IST, Updated : Aug 17, 2017 01:46 pm IST
telangana-girl- India TV Hindi
telangana-girl

नई दिल्ली: सऊदी अरब में तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद की महिला का यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। हैदराबाद में रहने वाले महिला के परिजनों ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मदद मांगी है। परिजनों का कहना है कि रियाध में हुमैरा का शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है। हुमैरा की बड़ी बहन रेशमा ने बताया कि उसकी बहन को बुरी तरह पीटा गया, और उसे खाने को भी कुछ नहीं दिया गया। एक कर्मचारी ने बुरी नियत से हुमैरा का हाथ पकड़ कर खींचा। जिसके बाद उसकी बहन अपने कमरे से जान बचाकर भाग गई। रेशमा ने बताया कि उसकी बहन को एक कमरे में 4-5 दिन के लिए बंद कर दिया गया और उसे धमकी दी गई कि अगर उसने भागने की कोशिश की, तो उसे मार दिया जाएगा। ये भी पढ़ें: लव जिहाद पर बड़ा खुलासा: एक हिंदू लड़की, मुसलमान लड़का और बड़ी साजिश

इसी साल 23 जुलाई को हुमैरा रियाद गई है। पीड़िता की बहन रेशमा के मुताबिक एजेंट सईद की मदद से हुमैरा रियाध गई थी। रियाद भेजने से पहले सईद ने वादा किया था कि हुमैरा को वहां एक छोटे परिवार की देखभाल करनी होगी। इसके एवज में उसे हर महीने 25 हजार रुपए सैलरी मिलेगी। रेशमा ने बताया के फोन पर हुई बातचीत में हुमैरा ने बताया कि घर का मालिक उसे शुरू से ही मारता-पीटता है। पिछले कुछ समय से वह यौन शोषण भी कर रहा है। उसे भूखा रखकर काम कराया जाता है।

मालूम हो कि सुषमा स्वराज के विदेश मंत्री बनने के बाद विदेशों में फंसे भारतीयों को सुरक्षित लौटाने के लिए काफी काम किया गया है। विदेश मंत्री इलाज तक के लिए वीजा दिलाने में मदद करती हैं। वह संसद में कह चुकी हैं कि दुनिया के किसी भी हिस्से में अगर भारत की बेटियां उन्हें याद करेंगी तो वह मदद करने में तनिक भी देर नहीं लगाएंगी।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement