Wednesday, December 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. राष्ट्रपति भवन के लिए डाले जा रहे पानी के पाइप्स को चोरों ने उड़ाया, मेरठ ले जाकर बेचा

राष्ट्रपति भवन के लिए डाले जा रहे पानी के पाइप्स को चोरों ने उड़ाया, मेरठ ले जाकर बेचा

देश की राजधानी में चोरों ने राष्ट्रपति भवन में डाली जा रही पाइप लाइन्स की पाइप्स पर हाथ साफ कर दिया।

Reported by: Abhay Parashar @abhayparashar
Published : Nov 29, 2019 08:49 am IST, Updated : Nov 29, 2019 08:49 am IST
Rashtrapati Bhavan, Rashtrapati Bhavan Sold Meerut, Steal water pipes, Thieves steal water pipes- India TV Hindi
Thieves steal water pipes to be installed in Rashtrapati Bhavan, sell them in Meerut | India TV

नई दिल्ली: देश की राजधानी में चोरों ने राष्ट्रपति भवन में डाली जा रही पाइप लाइन्स की पाइप्स पर हाथ साफ कर दिया। यह चोरी दिल्ली के मदर टेरेसा क्रेसेंट रोड से हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह पाइपलाइन जोर बाग से राष्ट्रपति भवन के लिए डाली जा रही थी। यह पूरी घटना प्रधानमंत्री के सुरक्षा रूट पर मौजूद सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई, जिसके बाद चोरों की पहचान करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार चोरों ने कबूला कि उन्होंने चोरी किये पाइपों को मेरठ में ले जाकर बेच दिया था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, चोरों ने कुल मिलकार 21 पाइप्स पर हाथ साफ कर दिया था। इसके बाद जब पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो, पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद मिल गई। सीसीटीवी फुटेज से खुलासा हुआ कि चोर कंटेनर में नए पाइप्स को भरकर ले जा रहे हैं। चोर घटनास्थल पर कैब से आए थे और सीसीटीवी फुटेज से उसका नंबर पता चल गया। इसके बाद चाणक्यपुरी पुलिस ने जाल बिछाया और 4 चोरों को गिरफ्तार कर लिया।

पकड़े जाने के बाद चोरों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने पाइप्स को मेरठ ले जाकर बेच दिया था। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने 10 पाइप भी बरामद किए। पुलिस अब आगे की कार्रवाई कर रही है।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement