नई दिल्ली: नाबालिग से रेप के आरोप में बीते दो साल से जोधपुर जेल में बंद आसाराम के अंदाज़ मंगलवार को काफी बदला हुआ नजर आया। आम तौर पर दुखी या खीझते रहने वाले आसाराम ने बाहर आते ही झूमते हुए ‘जोगी हम तो लुट गए तेरे प्यार में.. ’ गाना गाने लगे।
बता दें कि आसाराम नाबालिग स्टूडेंट के यौन उत्पीड़न (सेक्सुअल हैरेसमेंट) के आरोप में दो साल से जेल में बंद है।
पिछली कई बार जब आसाराम पेशी पर आते थे तो टेंशन में दिखाई देते थे। आसाराम ने एक बार कहा था कि पुरानी बीमारी फिर से परेशान कर रही है। लेकिन मंगलवार को वह ‘जोगी तेरे प्यार में....’ गाना गुनगुनाते और नाचने के अंदाज में भी दिखे।
आसाराम ने मीडिया के किसी सवाल का जवाब नहीं दिया, सिर्फ हाथ जोड़े और आगे बढ़ गये।
मंगलवार को आसाराम के कई समर्थक जोधपुर पहुंचे, लेकिन वे कोर्ट परिसर में नहीं आए। अधिकतर समर्थक जेल से कोर्ट के रास्ते में ही बैठे दिखे। आसाराम को ला रही जेल वैन नजर आते ही ये लोग उसकी तरफ लपके ताकि वे उनकी की एक झलक देख सकें।