Friday, January 16, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. हरियाणा: दुनिया में अपनी तरह की पहली अनोखी सुरंग, एक साल से कम में पूरा हुआ काम

हरियाणा: दुनिया में अपनी तरह की पहली अनोखी सुरंग, एक साल से कम में पूरा हुआ काम

सोहना के पास अरावली पहाड़ियों में रेलवे के वेस्टर्न डेडिकेटिड फ्रेट कॉरिडोर पर एक किलोमीटर लंबी सुरंग बनाई गई है। अगले 12 महीने में इस सुरंग से डबल स्टैक कंटेनर वाली मालगाड़ी को इलेक्ट्रिक रूट पर चलाने की योजना है। 

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Jul 25, 2020 09:29 am IST, Updated : Jul 25, 2020 09:29 am IST
प्रतीकात्मक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : FILE प्रतीकात्मक तस्वीर

सोहना (हरियाणा): सोहना के पास अरावली पहाड़ियों में रेलवे के वेस्टर्न डेडिकेटिड फ्रेट कॉरिडोर पर एक किलोमीटर लंबी सुरंग बनाई गई है। अगले 12 महीने में इस सुरंग से डबल स्टैक कंटेनर वाली मालगाड़ी को इलेक्ट्रिक रूट पर चलाने की योजना है। अधिकारियों ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि

डबल स्टैक कंटेनर वाली मालगाड़ी को चलाने के लिए यह दुनिया की पहली सुरंग है। सुरंग बनाने के लिए इंजीनियरों ने लाखों साल पुरानी चट्टानों में विस्फोट किए। इसके लिए शुक्रवार को आखिरी विस्फोट किया।

एक अधिकारी ने बताया कि एक किलोमीटर लंबी इस सुरंग की खुदाई का काम पूरा हो गया है। यह सुरंग अब पूरी तरह से तैयार है। इस सुरंग से डबल स्टैक कंटेनर वाली मालगाड़ी 100 किलोमीटर प्रति घंटे से भी तेज रफ्तार से दौड़ सकती है। यह सुरंग अरावली पर्वत श्रृंखला से उतार-चढ़ाव के साथ गुजरती है, जो मेवात और गुरुग्राम जिले को जोड़ती है। इस परियोजना पर डेडिकेटिड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (डीएफसीसीआईएल) एजेंसी काम कर रही है।

डीएफसीसीआईएल ने एक बयान में कहा कि सोहना के पास अरावली में सुरंग की खुदाई का काम पूरा हो गया है, जिसकी लंबाई एक किलोमीटर है। बयान में कहा गया कि डबल-स्टैक कंटेनर वाली मालगाड़ी के लिहाज से यह दुनिया की पहली विद्युत चालित रेल सुरंग होगी, जो रेवाड़ी-दादरी सेक्शन पर स्थित है। इसका काम एक साल से कम वक्त में पूरा किया गया है।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement