Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Amit Shah on Assam tour: गृह मंत्री अमित शाह के साथ असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मनकाचर बीओपी का किया दौरा, BSF अधिकारियों से की बातचीत

Amit Shah on Assam tour: गृह मंत्री अमित शाह के साथ असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मनकाचर बीओपी का किया दौरा, BSF अधिकारियों से की बातचीत

गृह मंत्री अमित शाह के साथ असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मनकाचर बीओपी का किया दौरा, BSF अधिकारियों से की बातचीत। तीन दिवसीय असम दौरे पर हैं गृह मंत्री

Written by: Shashi Rai @km_shashi
Updated : May 09, 2022 14:58 IST
BSF अधिकारियों से मिले अमित शाह और हिमंत बिस्वा सरमा- India TV Hindi
Image Source : ANI BSF अधिकारियों से मिले अमित शाह और हिमंत बिस्वा सरमा

Highlights

  • असम के तीन दिवसीय दौरे पर अमित शाह
  • BSF अधिकारियों से मिले अमित शाह और हिमंत बिस्वा सरमा

Amit Shah on Assam tour: गृह मंत्री अमित शाह के साथ असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मनकाचर बीओपी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने BSF अधिकारियों से बातचीत की। केंद्रीय गृह मंत्री असम के तीन दिवसीय दौरे पर रविवार देर रात यहां पहुंचे। शाह अपने इस दौरे के दौरान हेमंत बिस्व सरमा के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की पहली वर्षगांठ समारोह में हिस्सा लिए। रविवार देर रात गुवाहाटी हवाई अड्डे पर सरमा और प्रदेश भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने शाह का स्वागत किया। सरमा ने ट्वीट किया, 'आदरणीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी को एलजीबीआई हवाई अड्डा, गुवाहाटी पर स्वागत करने का मौका मिला।' 

गृह मंत्री सोमवार सुबह सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की मनकाचर सीमा चौकी का दौरा किया और वहां तैनात अधिकारियों से बातचीत की। वह तामूलपुर जिले के केलेंची में केंद्रीय सशस्त्र अर्द्धसैन्य बल (सीएपीएफ) के लिए सीईएनडब्ल्यूओएसटीओ-द्वितीय (केंद्रीय कार्यशाला और स्टोर) की नींव रखी और इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। 

शाह शाम को कामरूप जिले के अमिनगांव में जनगणना कार्यालय और गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज तथा अस्पताल में सुपर स्पेशलिटी कार्डियोथोरेसिक एंड न्यूरोसाइंसेज सेंटर का उद्घाटन करेंगे। शाह मंगलवार शाम को नयी दिल्ली लौट जाएंगे। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement