Thursday, December 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. ISKP से जुड़ा था आतंकी अब्दुल रहमान, निशाने पर था 'राम मंदिर', मिल्कीपुर में वीडियो कॉल से लेता था ट्रेनिंग

ISKP से जुड़ा था आतंकी अब्दुल रहमान, निशाने पर था 'राम मंदिर', मिल्कीपुर में वीडियो कॉल से लेता था ट्रेनिंग

फरीदाबाद में गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी अब्दुल रहमान ISKP से जुड़ा हुआ था। वह मिल्कीपुर में दुकान पर बैठकर वीडियो कॉल से ट्रेनिंग लेता था।

Reported By : Kumar Sonu Edited By : Subhash Kumar Published : Mar 04, 2025 09:37 am IST, Updated : Mar 04, 2025 10:05 am IST
ATS ने आतंकी को किया गिरफ्तार।- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV/ANI ATS ने आतंकी को किया गिरफ्तार।

गुजरात ATS और पलवल एसटीएफ ने बीते रविवार को जॉइंट ऑपरेशन में फरीदाबाद से एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। सूत्रों के मुताबिक, संदिग्ध आतंकी ने बड़ा खुलासा किया है कि उसके टारगेट पर राम मंदिर था। पकड़े गए शख्स का नाम अब्दुल रेहमान है और उसके पास से 2 हैंड ग्रेनेड भी बरामद हुए हैं। 

फैजाबाद का रहने वाला है आतंकी

अब्दुल रहमान यूपी के फैजाबाद का रहने वाला है। उससे आतंकी कनेक्शन पर लगातार पूछताछ जारी है। प्रारंभिक जांच में अब्दुल रहमान ने खुलासा किया है कि वह फैज़ाबाद से ट्रैन के जरिए फरीदाबाद आया और फरीदाबाद में ही किसी अज्ञात शख्स ने गांव के पास उसे 2 हैंड ग्रेनेड दिए थे। हैंडलर ने ही फरीदाबाद में रहने को बोला था। कोर्ट ने हरियाणा STF को आरोपी की 10 दिन की रिमांड दी है।

ISKP मॉड्यूल से जुड़ा है आतंकी

पूछताछ में संदिग्ध आतंकी अब्दुल रहमान ने बड़ा खुलासा किया है। वह 10 महीने पहले आईएसआई के इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रोविंस (ISKP) मॉड्यूल से जुड़ा था। अब्दुल रहमान को ऑनलाइन वीडियो कॉल पर ट्रेनिंग दी गई। अब्दुल रहमान मिल्कीपुर में अपनी दुकान पर ही बैठकर वीडियो कॉल पर ट्रेनिंग लेता था।

वीडियो कॉल पर ट्रेनिंग लेता था

अब्दुल रहमान 10वीं कक्षा तक ही पढ़ा है। वह मिल्कीपुर में अपनी दुकान पर ही बैठकर वीडियो कॉल पर ट्रेनिंग लेता था। ट्रेनिंग के दौरान अब्दुल रहमान को कई टास्क भी दिए गए। राम मंदिर को उड़ाने की साजिश भी वीडियो कॉल पर ही रची गयी। अब्दुल रहमान के मोबाइल में कई धार्मिक स्थलों के फोटो और वीडियो मिले हैं। वह घर पर दिल्ली में मरकज जाने के लिए कह कर निकला था। जानकारी के मुताबिक, अब्दुल रहमान 5 दिन पहले ही अपने घर से फरीदाबाद के लिए निकला था।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement