Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. VIDEO: राम मंदिर को लेकर मेनका गांधी की आई प्रतिक्रिया, बोलीं- देश की एकता के लिए जरूरी है

VIDEO: राम मंदिर को लेकर मेनका गांधी की आई प्रतिक्रिया, बोलीं- देश की एकता के लिए जरूरी है

राम मंदिर को लेकर मेनका गांधी ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि मंदिर भी बना है और प्रधानमंत्री ने हर-हर चीज को देखा। अब पूरे देश में इस चीज के लिए जय-जयकार हो रहा है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Jan 03, 2024 19:53 IST, Updated : Jan 03, 2024 20:17 IST
बीजेपी सांसद मेनका गांधी- India TV Hindi
Image Source : PTI बीजेपी सांसद मेनका गांधी

देश में इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव के पहले सांसद मेनका गांधी ने राम मंदिर को लेकर बड़ा बयान दिया है। सुल्तानपुर में अपने तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन बुधवार को मीडिया से बात करते हुए मेनका ने कहा कि इस देश की एकता के लिए ये मंदिर भी बहुत जरूरी है। एक नवीनता लाता है और हमारे धर्म को बढ़ा देता है।

"अयोध्या के साथ सुल्तानपुर का भी विकास हो"

मेनका ने आगे कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि मंदिर भी बना है और प्रधानमंत्री ने हर-हर चीज को देखा। अब पूरे देश में इस चीज के लिए जय-जयकार हो रहा है। सांसद ने कहा हम इस उम्मीद में हैं कि अयोध्या के साथ सुल्तानपुर का भी विकास हो, क्योंकि हमारे पास भी दो-तीन चीजें हैं जहां राम और सीता प्रवेश किए थे। एक सीताकुंड और दूसरा धोपाप है। हम चाहते हैं कि ये दोनों जगह एक ऐसी जगह बन जाए कि लोग इसे भी आकर देखें।

22 जनवरी को राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह

बता दें कि 22 जनवरी को राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर के इस भव्य समारोह के साक्षी बनेंगे। अयोध्या में भगवान राम के मंदिर में प्राण—प्रतिष्ठा की रस्म आगामी 22 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर होगी। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी समेत देश की अनेक जानी-मानी हस्तियों को आमंत्रित किया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने 9 नवंबर 2019 को राम जन्म भूमि-बाबरी मस्जिद मामले में फैसला सुनाते हुए विवादित स्थल पर राम मंदिर का निर्माण कराने के आदेश दिए थे। इसके निर्माण के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का गठन किया गया था।

- जागृति श्रीवास्तव की रिपोर्ट

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement