Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. आज से GST कटौती की दरें लागू, बीजेपी नेता बोले- "पीएम मोदी ने खत्म किया सिरदर्द", किसने क्या कहा?

आज से GST कटौती की दरें लागू, बीजेपी नेता बोले- "पीएम मोदी ने खत्म किया सिरदर्द", किसने क्या कहा?

जीएसटी दरों में की गई कटौती आज से लागू हो गई है। इस पर नेताओं की प्रतिक्रिया आनी भी शुरू हो गई है। जानिए किस नेता ने क्या कहा?

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Sep 22, 2025 10:33 am IST, Updated : Sep 22, 2025 10:42 am IST
शहजाद पूनावाला, प्रवीण खंडेलवाल और सीआर केसवन- India TV Hindi
Image Source : ANI शहजाद पूनावाला, प्रवीण खंडेलवाल और सीआर केसवन

नई दिल्ली: केंद्र सरकार की ओर से जीएसटी दरों में की गई कटौती आज से लागू हो गई है। जरूरत के सामानों पर आज 22 सितंबर से अब केवल दो स्लैब में- 5% और 18% जीएसटी लगेगा। इस पर नेताओं की प्रतिक्रिया आनी भी शुरू हो गई हैं। 

दिवाली से पहले मिला बड़ा तोहफा: शहजाद पूनावाला

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने इन सुधारों को दिवाली से पहले देश के लिए एक बड़ा तोहफा बताया। उन्होंने कहा, "पीएम मोदी और निर्मला सीतारमण ने नवरात्रि, दिवाली और छठ पूजा से पहले देश को एक बड़ा दिवाली उपहार दिया है। हम इसे 'बचत उत्सव' के रूप में मना रहे हैं। जीएसटी 2.0 अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों से 'रोटी-कपड़ा-मकान' की कीमतें कम होंगी।"

पूनावाला ने कहा कि ये सुधार किसानों, युवाओं, महिलाओं और हर वर्ग के लोगों के लिए फायदेमंद हैं, क्योंकि इलेक्ट्रॉनिक सामान से लेकर स्वास्थ्य उत्पादों, शिक्षा से संबंधित सामानों और वाहनों तक सब कुछ सस्ता हो जाएगा। उन्होंने कहा, "यह न केवल कर दरों को कम करेगा, बल्कि सरलीकरण भी लाएगा, क्योंकि अब केवल दो स्लैब होंगे। कुल मिलाकर, यह एक 'गुड एंड सिंपल टैक्स' है, जो 'ग्रेट सेविंग्स और टैक्स कम' का फॉर्मूला है।

खरगे की पोस्ट पर प्रवीण खंडेलवाल का जवाब

वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के ट्वीट के जवाब में बीजेपी सांसद और कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, "मुझे लगता है कि मल्लिकार्जुन खरगे को एक बार फिर से पूरी कर प्रणाली को समझने की जरूरत है। एक आर्थिक सिद्धांत है - जितना कम टैक्स, उतना अधिक राजस्व। इस सिद्धांत को दुनिया भर में स्वीकार किया गया है।" उन्होंने आगे कहा कि खरगे जी को कम जानकारी है, इसलिए वह इस गणित को समझने में असमर्थ हैं। चूंकि उन्हें बस पीएम मोदी की आलोचना करनी है, इसलिए वह ऐसा कह रहे हैं।" खंडेलवाल ने इन सुधारों को 'बचत उत्सव' बताते हुए कहा कि इससे सामानों की कीमतें 15-20% तक कम हो जाएंगी। उन्होंने कहा, "एक आम महिला के घर का बजट 15-20% तक सस्ता हो जाएगा। समाज के हर वर्ग को इसका लाभ मिलेगा।"

पीएम मोदी ने खत्म किया दुकानदारों का सिरदर्द: योगेंद्र चंदौलिया

दिल्ली से भाजपा सांसद योगेंद्र चंदौलिया ने इन सुधारों का श्रेय पीएम मोदी को देते हुए कहा, "पीएम मोदी ने ऐसे सुधार लाए हैं, जिससे दुकानदारों का सिरदर्द खत्म हो गया है और कई चीजें सस्ती हो जाएंगी, जिससे आम लोगों को बहुत फायदा होगा। महंगाई भी नियंत्रण में आएगी।" उन्होंने यह भी कहा कि लगभग 90% खाद्य और पेय पदार्थों पर शून्य टैक्स है।

सहकारी संघवाद की शानदार जीत: सी आर केसवन

हैदराबाद से भाजपा नेता सीआर केसवन ने जीएसटी सुधारों को हमारे सहकारी संघवाद और संसदीय लोकतंत्र की एक बड़ी जीत बताया। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी के 'स्वदेशी क्रांति' के आह्वान और 'आत्मनिर्भरता' की उनकी राष्ट्रीय दृष्टि ने जीएसटी को एक नया आयाम दिया है। जब भारत के भविष्य और हमारे लोगों के कल्याण की बात आती है, तो प्रधानमंत्री मोदी कम से कम 50 साल आगे सोचते हैं।"

उन्होंने कहा कि ये सुधार हर वर्ग के लोगों को सशक्त बनाएंगे। उन्होंने कहा, "दैनिक आवश्यक वस्तुएं, खाद्य पदार्थ, वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य बीमा और MSME व्यापारी, जो युवाओं को रोजगार देते हैं, इन सभी को इन सुधारों से सकारात्मक रूप से प्रभावित किया गया है।

ये भी पढ़ें-

नवरात्र पर GST कटौती की दरें आज से लागू, ये सारी चीजें हुईं सस्ती, देखें किस पर कितना कम हुआ TAX

'PoK अपने आप भारत में आएगा', मोरक्को की धरती से राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को दिया कड़ा संदेश

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement