Saturday, December 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. दिल्ली-NCR में अगले 3 दिन आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट, जानें आज देशभर में कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली-NCR में अगले 3 दिन आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट, जानें आज देशभर में कैसा रहेगा मौसम

देश के अधिकतर इलाकों में बरसात का सिलसिला जारी है। इस बीच दिल्ली-NCR में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आइए जानते हैं कि आज सोमवार को देश के किन राज्यों में बारिश होने की संभावना है।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Jun 03, 2025 07:24 am IST, Updated : Jun 03, 2025 07:30 am IST
weather report- India TV Hindi
Image Source : PTI दिल्ली-यूपी समेत अन्य राज्यों का मौसम अपडेट।

पूर्वोत्तर राज्यों में जहां बाढ़-बारिश ने परेशानी बढ़ा रखी है तो उत्तर भारत के कई हिस्सों में भी समय से पहले आए मॉनसून का असर दिखने लगा है। इस बीच दिल्ली-NCR में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग (IMD) ने अगले 3 दिन तेज आंधी-तूफान और बारिश की चेतावनी दी है। IMD के मुताबिक इस दौरान तेज बारिश, बिजली चमकने और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने थंडरस्टॉर्म विद रेन यानी गरज-चमक के साथ बारिश की आशंकी जताई है ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। दिल्ली एनसीआर में अचानक बार-बार मौसम बदलने से लोगों में मॉनसून को लेकर चिंता बढ़ गई है।

असम, अरुणाचल, सिक्किम, मणिपुर में IMD का अलर्ट

सबसे पहले बात करते हैं पूर्वोत्तर के राज्यों की, जहां बाढ़ और बारिश कहर बरपा रही है। असम, मणिपुर, त्रिपुरा, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम में बाढ़ और लैंडस्लाइड की वजह से लोग परेशान हैं तो इस परेशानी से राज्य के लोगों को अभी राहत मिलने के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 दिनों तक पूर्वोत्तर राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है जिसे देखते हुए NDRF,पुलिस, सेना समेत कई एजेंसी अलर्ट पर हैं। बता दें कि पूर्वोत्तर में अबतक मॉनसूनी आफत से 37 लोगों की जान जा चुकी है।  

राजस्थान में बिगड़ेगा मौसम का मिजाज

वहीं दिल्ली से सटे राजस्थान में पानी का प्रलय दिखने लगा है। झुंझुनूं में तेज हवाओं के साथ आई मूसलाधार बारिश से निचले इलाके जलमग्न हो गए। सड़कें समंदर बन गई जिसमें कई गाड़ियां डूब गई। जोरदार बारिश के बाद कई घरों में पानी घुसने से जन जीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया। मौसम विभाग का कहना है कि 5 जून तक राज्य के कई हिस्सों में मौसम में बदलाव होगा। जयपुर, बीकानेर, भरतपुर, उदयपुर, जोधपुर, अजमेर और कोटा संभागों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। आम जन को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

UP में कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार, 3 जून को उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में तेज आंधी, गरज-चमक और बारिश की पूरी संभावना है। इस दौरान 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग की माने तो मंगलवार को बांदा, चित्रकूट, बलिया, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, कानपुर देहात और कानपुर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, आगरा, इटावा, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवा चल सकती है। 

मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ ने 3 जून को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए ऑरेंज वेदर अलर्ट जारी किया गया है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी आज ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। शेष अवधि के लिए येलो अलर्ट (सचेत रहें) जारी किया गया है।

उत्तराखंड में कैसा रहेगा मौसम?

उत्तराखंड में मानसून आने से पहले अच्छी खासी बारिश हो रही है। देहरादून में सोमवार को गरज-चमक के साथ बारिश हुई। मौसम विभाग ने आज और कल 9 जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज पर्वतीय क्षेत्रों में बादल छाए रह सकते हैं। देहरादून में भी मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा पौड़ी, टिहरी और रुद्रप्रयाग में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है। साथ ही, चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, बागेश्वर और नैनीताल में बौछारें पड़ सकती हैं। 

झारखंड में कैसा रहेगा मौसम?

झारखंड में मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है। IMD ने अगले दो-चार दिनों में तापमान में और वृद्धि होने की आशंका जताई है, हालांकि कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हो सकती है। इसी बीच IMD ने बताया कि इस बार मॉनसून झारखंड में 10 जून के बाद आएगा।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement