Monday, December 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. मिग-21 फाइटर जेट को हटाएगी वायुसेना, जानिए क्यों लिया गया ये फैसला

मिग-21 फाइटर जेट को हटाएगी वायुसेना, जानिए क्यों लिया गया ये फैसला

भारतीय वायुसेना ने मिग-21 फाइटर जेट को रिटायर करने की पुष्टि कर दी है। मिग-21 की जगह अब स्वदेशी रूप से विकसित और निर्मित तेजस Mk1A फाइटर जेट लेंगे।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Jul 22, 2025 03:33 pm IST, Updated : Jul 23, 2025 11:12 am IST
मिग-21 फाइटर जेट की होगी विदाई- India TV Hindi
Image Source : PTI/FILE मिग-21 फाइटर जेट की होगी विदाई

नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना (IAF) इस साल सितंबर तक अपने पुराने हो चुके मिग-21 लड़ाकू विमानों को चरणबद्ध तरीके से हटा देगी। इस विमान का संचालन करने वाली स्क्वाड्रनें वर्तमान में राजस्थान के नाल एयरबेस पर हैं। इन विमानों की जगह स्वदेशी रूप से विकसित हल्के लड़ाकू विमान (LCA) तेजस मार्क 1A लेंगे। रक्षा अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है।

मिग-21 लड़ाकू विमान दशकों से भारतीय वायुसेना की रीढ़ रहे हैं, लेकिन लगातार हादसों और पुराने पड़ जाने के कारण इन्हें सेवा से हटाने का फैसला लिया गया है। मिग-21 को "उड़ता ताबूत" भी कहा जाने लगा, क्योंकि पिछले कुछ दशकों में इससे जुड़े कई हादसे हुए हैं, जिनमें कई पायलटों की जान गई है।

LCA मार्क 1A फाइटर जेट लेगी जगह

  • मिग- 21 के रिटायर होने के बाद इसकी जगह स्वदेशी तेजस Mark-1A लड़ाकू विमान लेंगे।
  • तेजस की डिलीवरी में देरी होने के कारण मिग- 21 को कई बार जीवनकाल में बढ़ाकर उड़ान में बनाए रखा गया।
  • तेजस Mark-1A हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) द्वारा विकसित किया गया है। 
  • यह 4.5 जनरेशन का मल्टी-रोल फाइटर जेट है।
  • इसमें कई आधुनिक उपकरण शामिल हैं, जिनमें एक्टिव इलेक्ट्रॉनिकली स्केन्ड ऐरे (AESA) रडार, बियॉन्ड विजुअल रेंज (BVR) मिसाइल क्षमता और उन्नत इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सूट शामिल हैं। 
  • यह हवा से हवा और हवा से सतह पर मार करने में सक्षम है।

मिग-21 को पहली बार 1963 में ट्रायल के आधार पर सेवा में रखा गया था। यह रूसी निर्मित जेट 2000 के दशक के मध्य तक वायु सेना की रीढ़ बना रहा और उसके बाद सुखोई Su-30MKI को लाया गया।

अक्टूबर 2023 में नंबर- 4 स्क्वाड्रन के मिग-21 फाइटर जेट ने आखिरी बार राजस्थान के बाड़मेर शहर के ऊपर से उड़ान भरी थी। तत्कालीन वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने कहा था, "हम 2025 तक मिग-21 लड़ाकू विमान उड़ाना बंद कर देंगे और उनकी जगह LCA Mark-1A ले लेंगे।" 

ये भी पढ़ें-

"दबाव में काम कर रहे थे, बताई गई वजहों में सच्चाई नहीं", जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर अशोक गहलोत का बयान

सोशल मीडिया पर छाईं सपा सांसद प्रिया सरोज, खेत में धान रोपते VIDEO हुआ वायरल

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement