Tuesday, June 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. जासूसी कांडः पाकिस्तानियों से क्या बात करती थी ज्योति मल्होत्रा, सामने आया वीडियो

जासूसी कांडः पाकिस्तानियों से क्या बात करती थी ज्योति मल्होत्रा, सामने आया वीडियो

पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में 10 से ज्यादा लोग पकड़े गए हैं। लेकिन पाकिस्तान में सिर्फ ज्योति-ज्योति ही चल रहा है। ज्योति के लिए पाकिस्तान चीखपुकार मची हुई है।

Reported By : Pawan Nara, Abhay Parashar Edited By : Mangal Yadav Published : May 22, 2025 20:17 IST, Updated : May 22, 2025 21:04 IST
ज्योति मल्होत्रा
Image Source : JYOTI MALHOTRA INSTAGRAM ज्योति मल्होत्रा

नई दिल्लीः काले शीशे वाली स्कॉर्पियों कार और पुलिस के पुख्ता इंतजाम के बीच ज्योति की हिसार कोर्ट में पेशी हुई। किसी कैमरे को ज्योति के पास जाने नहीं दिया गया। ज्योति को कोर्ट में कैमरे से बचाकर गाड़ी से नीचे उतरा गया। ज्योति मल्होत्रा को 26 मई तक रिमांड पर भेजा गया है।  ज्योति से एक साथ चार-चार एजेंसियां और पुलिस पूछताछ कर रही है। ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी 16 मई को हुई थी।

ज्योति मल्होत्रा का केस बहुत सेंसेटिव है। बात सीधे-सीधे नेशनल सिक्योरिटी की है। इसलिए पुलिस हर एक छोटी सी छोटी डिटेल को वैरिफाई करना चाहती है। ज्योति के वीडियो ब्लॉग से लेकर उसके मोबाइल फोन और लैपटॉप सबकुछ खंगाल रही है और जब इस तरीके से डिटेल इंवेस्टिगेशन होती है तो फिर उसमें टाइम लगता है।

पाकिस्तानी जासूसों के संपर्क में थी ज्योति मल्होत्रा 

अब तक की जांच से खुलासा हुआ है कि जब इंडिया और पाकिस्तान में तनाव चल रहा था। तब ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तानी जासूसों के संपर्क में थी।  ज्योति के 3 मोबाइल फोन और लैपटॉप को पुलिस ने फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है। जिसकी रिपोर्ट भी अगले एक दो दिन में आ सकती है। रिपोर्ट आने के बाद रिमांड में पुलिस फोरेंसिक रिपोर्ट से ज्योति का आमना-सामना करवाएगी। 

 
ज्योति इंडिया में जितने लोकेशन पर गई थी... फिर चाहे वो जम्मू कश्मीर हो ... बॉर्डर का आखिरी गांव हो ... राजस्थान पाकिस्तान बॉर्डर हो या फिर मुंबई और अयोध्या ही क्यों ना हो... हरियाणा पुलिस ने हर एक स्टेट की पुलिस से संपर्क किया है। और अगर जरूरत पड़ी तो फिर दूसरे राज्यों की पुलिस को बुलाकर भी पूछताछ  करवाई जा सकती है।  

ज्योति मल्होत्रा को लेकर रहे हैं नए खुलासे
 
 ज्योति मल्होत्रा जासूसी कांड में एक के बाद एक नये खुलासे हो रहे हैं। जिस दानिश के साथ ज्योति इफ्तार पार्टी के दौरान पाकिस्तानी दूतावास में दिखी थी। जिस पाकिस्तानी दानिश को ज्योति का हैंडलर बताया जा रहा था... उसी दानिश के पाकिस्तानी जासूस होने की बात पुख्ता हो चुकी है। एहसान उर रहमान उर्फ दानिश का पासपोर्ट का  नंबर BE1117693 है। ये पासपोर्ट इस्लामाबाद से जारी हुआ था। जांच एजेंसियों को मिली जानकारी से मुताबिक दानिश इस्लामाबाद में ISI में पोस्टेड था।

यहां देखें वीडियो

 

पुलिस ज्योति मल्होत्रा केस की जांच हर एक एंगल कर रही है। कड़ियों को जोड़ने और सबूतों को जुटाने का काम चल रहा है। और अब रडार पर ज्योति के स्पॉन्सर भी आ गए हैं। ज्योति अपने यूट्यूब वीडियो में wego app का भी प्रचार करती दिखाई दी है। wego ऐप मिडल ईस्ट बेस्ड कंपनी है, जो पाकिस्तान में भी ऑपरेट करती है।

दावा किया जा रहा है WEGO  ज्योति के TRAVEL WITH JO वीडियो ब्लॉग के स्पॉन्सर में से एक थी। इस कपंनी के भी भूमिका की जांच की जा रही है । WEGO ने हाल ही में पाकिस्तान में संचालन का विस्तार किया है। इस ट्रैवल एजेंसी को हाल ही में पाकिस्तान के पर्यटन सेवा विभाग से लाइसेंस प्राप्त हुआ है।

तीन बार पाकिस्तान गई थी ज्योति मल्होत्रा 
 
ज्योति मल्होत्रा पर जो सवाल उठ रहे हैं उसमें सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिरकार ज्योति मल्होत्रा तीन बार पाकिस्तान क्यों गई ? उसके वीडियो में पाकिस्तान को इतना प्रमोट क्यों किया जा रहा था ? उसने पाकिस्तान में जाकर क्या-क्या किया ? हर कोई यही सवाल बार-बार पूछ रहा है?  

एक्सक्लूसिव वीडियो आया सामने

 जब हमने ज्योति मल्होत्रा के TRAVEL WITH JO पेज को खंगाला तो हमारे हाथ एक एक्सक्लूसिव वीडियो और कुछ जानकारियां हाथ लगी। ज्योति मल्होत्रा और उसका परिवार दोनों कुछ बातों को छिपा रहा है...ज्योति और उसके परिवार में से कोई एक सच बोल रहा है। 

  ये 5 मई 2024 का वीडियो है जब ज्योति पाकिस्तानी वीजा पर लाहौर घूमने गई थी। और ये जो सफेद कुर्ता पजामा वाला शख्स है ये पाकिस्तानी यूट्यूबर अरशद है। जो ज्योति स्वागत के लिए गुलदस्ता लेकर आया था। मीटिंग के लिए उसने लंबा इंतजार किया था और मीटिंग के बाद इसने ज्योति को सूट भी गिफ्ट किया था।  

हाईसिक्योरिटी जोन में जाती थी ज्योति
 
ज्योति जब भी पाकिस्तान जाती थी... तो उसको वीवीआईपी ट्रीटमेंट मिलती थी... वो हाईसिक्योरिटी जोन में पुलिस वालों से जाकर बात करती थी... ज्योति सिर्फ मरियम नवाज से नहीं मिली थी... बल्कि अपने पाकिस्तान दौरे पर वो pok के दूसरे सिख नेताओं से भी मिल चुकी है। ज्योति पाकिस्तान में वो हर काम आसानी से करती थी...जो किसी दूसरे देश से आए लोगों के लिए करना मुमकिन नहीं था। दावा किया जा रहा है ज्योति पाकिस्तान में जो कुछ कहती थी जो दिखाती थी... जो भी बोलती थी वो सबकुछ पाकिस्तानी खुफिया isi के इशारे  पर होता है। 

कौन है मैडम X?

 ज्योति केस की जांच तो अभी जारी है। इसी बीच पाकिस्तान के इस जासूसी वाली साजिश को लेकर भी एक अहम जानकारी हाथ लगी है। हरियाणा के कैथल से पकड़े गए देवेंद्र ने खुलासा किया है कि पाकिस्तान भारतीय नौजवानों को फंसाने के लिए हनी ट्रैप का इस्तेमाल करता था और इसके लिए उसने एक स्पेशल ओपरेटिव रखा था... जो लड़कों को अपनी खूबसूरती के जाल में फंसाती थी। और इसका असली नाम किसी को पता नहीं है लेकिन इसे मैडम X कहा जा रहा है। 

Madam X के निशाने पर कई सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स

जांच में सामने आया है कि Madam X के निशाने पर कई सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स हैं। Madam X की तलाश में खुफिया एजेंसियां जुटी हैं। जानकारी के अनुसार, हनी ट्रैप करके लोगों को जासूसी के जाल में फंसाया गया। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement