Thursday, December 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. "जब हमारे पूर्वज लाहौर से वापस लाए थे सोमनाथ मंदिर का दरवाज़ा," सिंधिया ने दिया बयान

"जब हमारे पूर्वज लाहौर से वापस लाए थे सोमनाथ मंदिर का दरवाज़ा," सिंधिया ने दिया बयान

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक जनसभा में बताया कि कैसे उनके पूर्वज सोमनाथ मंदिर का दरवाज़ा लाहौर से लेकर आए और उन्हीं के पूर्वजों ने ही काशीविश्वनाथ मंदिर का पुनर्निर्माण भी कराया था।

Reported By : Anurag Amitabh Edited By : Swayam Prakash Published : Jan 14, 2024 04:11 pm IST, Updated : Jan 14, 2024 04:28 pm IST
Jyotiraditya Scindia- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO केंद्रीय नागर विमानन व उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

हरियाणा के पानीपत में आयोजित 263वें शौर्य दिवस पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि कैसे उनके पूर्वज सोमनाथ मंदिर का दरवाज़ा लाहौर से लेकर आए और उन्हीं के पूर्वजों ने ही काशीविश्वनाथ मंदिर का पुनर्निर्माण भी कराया था। सिंधिया ने बताया कि कैसे उस वक्त के दिल्ली के सुल्तान इल्तुतमिश ने गुजरात में सोमनाथ मंदिर को ध्वस्त कर दिया था, जब उस मंदिर के द्वार लाहौर ले गए, तब वो उनके पूर्वज ही थे जिन्होंने लाहौर में मराठाओं का झंडा गाड़ा और सोमनाथ मंदिर के द्वार वापस लेकर आए।

"मराठाओं ने ही कराया काशीविश्वनाथ का पुनर्निर्माण"

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आगे कहा कि उनकी वसंज महारानी बैजाबाई, अहिल्याबाई होल्कर... मराठाओं ने दोबारा काशीविश्वनाथ को स्थापित करने का काम किया था। भारत की संस्कृति को उजागर करने का काम भी मराठा साम्राज्य ने किया। सिंधिया ने कहा कि आज मुझे गर्व है कि हमारे प्रधानमंत्री मोदी ने एक भारत-श्रेष्ठ भारत, वसुधैव कुटुम्बकम्, विविधता में एकता की सोच और विचारधारा के साथ, भारत को केवल एक आर्थिक शक्ति नहीं बल्कि भारत की आध्यात्मिक शक्ति को भी विश्व पटल पर उजागर किया है।  

भारत की आध्यात्मिक शक्ति पर बोले सिंधिया

वहीं कुछ दिन पहले केंद्रीय नागर विमानन व उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था कि जहां भारत विश्व स्तर पर एक आर्थिक महाशक्ति के रूप में उभर रहा है, वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का प्रयास दुनिया को भारत की आध्यात्मिक शक्ति से अवगत कराना भी है। सिंधिया ने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की मौजूदगी में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री ने अयोध्या में रेलवे के साथ-साथ हवाई अड्डे की भी सुविधा दी है। उन्होंने कहा, ‘‘जहां भारत विश्व स्तर पर एक आर्थिक महाशक्ति के रूप में उभर रहा है, वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का प्रयास दुनिया को भारत की आध्यात्मिक शक्ति से अवगत कराना भी है।’’ 

ये भी पढ़ें-

 

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement