Wednesday, December 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. मंडूस चक्रवात ने मचाई भारी तबाही, कई उड़ानें रद्द, सड़कों पर पड़े हैं उखड़े हुए पेड़

मंडूस चक्रवात ने मचाई भारी तबाही, कई उड़ानें रद्द, सड़कों पर पड़े हैं उखड़े हुए पेड़

IMD ने बताया कि विल्लुपुरम, रानीपेट, तिरुपथुर, वेल्लोर, कृष्णागिरी, धर्मपुरी, चेन्नई और सलेम जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। कंसीहपुरम और चेंगलपट्टू जिलों में भी शनिवार को भारी बारिश होगी।

Edited By: Sudhanshu Gaur @SudhanshuGaur24
Published : Dec 10, 2022 01:00 pm IST, Updated : Dec 10, 2022 01:06 pm IST
मंडूस चक्रवात ने मचाई भारी तबाही- India TV Hindi
Image Source : TWITTER मंडूस चक्रवात ने मचाई भारी तबाही

शुक्रवार की रात महाबलीपुरम में आए चक्रवात मंडूस से तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भारी और तेज बारिश हुई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएनडी) के अनुसार, चक्रवात के शनिवार को एक अवसाद में कमजोर होने और पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने की उम्मीद है।

अकेले चेन्नई में, चक्रवाती तूफान के कारण 300 पेड़ उखड़ गए और यातायात को शरू कराने के लिए गिरे हुए पेड़ों को काटने और हटाने के लिए एक बड़े टीम को तैनात किया गया। तमिलनाडु के कई हिस्सों में लगातार बारिश और जलप्लावन से सार्वजनिक परिवहन प्रणाली प्रभावित हुई है। तमिलनाडु के 27 जिलों में स्कूलों और कॉलेजों सहित शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश घोषित किया गया है।

मंडूस चक्रवात ने मचाई भारी तबाही

Image Source : TWITTER
मंडूस चक्रवात ने मचाई भारी तबाही

 तूफान के कारण 300 से अधिक पेड़ उखड़े 

ग्रेटर चेन्नई निगम आयुक्त, गगन सिंह बेदी ने बताया, "एक टीम गिरे हुए पेड़ों को हटाने में लगा हुआ है क्योंकि अकेले चेन्नई में चक्रवाती तूफान के कारण 300 से अधिक पेड़ उखड़ गए थे। शाम तक सब कुछ ठीक हो जाएगा।" चेन्नई को महाबलीपुरम से जोड़ने वाले ईसीआर राजमार्ग पर यातायात बंद कर दिया गया है और चेंगलपट्टू और कांचीपुरम स्थानीय निकायों ने लोगों को घर के अंदर रहने का निर्देश दिया है।

कांचीपुरम, चेंगलपट्टू, उत्तरी चेन्नई और महाबलीपुरम क्षेत्रों के कई हिस्सों में बिजली कटौती की गई है और तांगेडको के अधिकारियों ने मीडियाकर्मियों को बताया कि बिजली व्यवधान जल्द ही फिर से शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही चेन्नई एयरपोर्ट से कुल 27 उड़ानें रद्द की गईं। चेन्नई और चेंगलपट्टू जिलों के कई इलाकों में भारी जल जमाव है, हालांकि बाढ़ नहीं देखी गई है।

 

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement