Thursday, May 02, 2024
Advertisement

दूसरी बेटी के जन्म से नाखुश महिला ने 9 महीने की बच्ची को 800 रुपये में बेचा, पति से चोरी-छिपे किया सौदा

कारमी मुर्मू अपनी अपनी आठ महीने की बच्ची को लेकर बाजार गई थी लेकिन अकेली वापस लौटी। जब गांववालों ने बच्ची के बारे में पूछा तो कारमी ने बताया कि उसकी मौत हो गई है।

Khushbu Rawal Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published on: July 05, 2023 17:44 IST
girl child- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO दूसरी बेटी के जन्म से नाखुश महिला ने बच्ची को बेच दिया (प्रतिकात्मक तस्वीर)

मयूरभंज: ओडिशा में एक गरीब महिला ने दूसरी बेटी के जन्म से दुखी होकर, एक दंपति को अपनी आठ महीने की बच्ची 800 रुपये में बेच दी। महिला की पहचान मयूरभंज जिले के खुंटा की निवासी कारमी मुर्मू के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि कारमी का पति तमिलनाडु में दिहाड़ी मजदूरी करता है और उसे घटना की जानकारी नहीं थी। पुलिस के मुताबिक, कारमी दूसरी बेटी के जन्म को लेकर दुखी थी और उसे उसके पालन-पोषण की चिंता थी। इस बात का जिक्र उसने अपनी पड़ोसी माही मुर्मू से किया था।

पड़ोसी ने किया बिचौलिए का काम

पुलिस का कहना है कि माही ने ही इस सौदे में बिचौलिए का काम किया और बच्ची के खरीददार का प्रबंध किया। सौदा तय होने पर कारमी ने आठ महीने की बच्ची को 800 रुपये में बिप्रचरणपुर निवासी फूलमणि और अखिल मरांडी को बेच दिया। जब बच्ची का पिता मुसू मुर्मू तमिलनाडु से लौटा और अपनी दूसरी बेटी के बारे में पूछा तो पत्नी ने दावा किया कि बच्ची मर गई। उसके पड़ोसी ने उसे बच्ची को बेचने के बारे में बताया। मुसु मुर्मू ने बच्ची का पता नहीं चलने पर सोमवार को खुंटा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए मंगलवार को मुसू की पत्नी, बच्ची को खरीदने वाले दंपत्ति और बिचौलिए को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें-

बच्ची को लेकर बाजार गई थी महिला, लेकिन अकेली वापस लौटी
मयूरभंज के पुलिस अधीक्षक बात्तुला गंगाधर ने बताया कि महिला अपनी बच्ची को लेकर बाजार गई थी लेकिन अकेली वापस लौटी। उन्होंने कहा कि जब गांववालों ने बच्ची के बारे में पूछा तो कारमी ने बताया कि उसकी मौत हो गई है। एसपी ने कहा कि पुलिस ने बच्ची को दंपति से वापस लेकर चाइल्डकेयर भेज दिया है। उन्होंने कहा ‘‘हमने इस मामले में शामिल मां सहित सभी लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 370 (मानव तस्करी) के अंतर्गत केस दर्ज किया है।’’

(इनपुट- भाषा)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement