Wednesday, April 30, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. न्यूजीलैंड के पीएम लक्सन ने PM मोदी से की मुलाकात, जानें किन मुद्दों पर हुई चर्चा

न्यूजीलैंड के पीएम लक्सन ने PM मोदी से की मुलाकात, जानें किन मुद्दों पर हुई चर्चा

न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन भारत के पांच दिवसीय दौरे पर नई दिल्ली पहुंच गए हैं। यहां उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात की। इसके अलावा वह रायसीना डायलॉग के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

Edited By: Amar Deep
Published : Mar 17, 2025 6:20 IST, Updated : Mar 17, 2025 14:12 IST
पीएम मोदी से मिले न्यूजीलैंड के पीएम।
Image Source : CHRISLUXONMP/X पीएम मोदी से मिले न्यूजीलैंड के पीएम।

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन द्विपक्षीय व्यापार और आर्थिक संबंधों को मजबूत करने के लिए रविवार को भारत की पांच दिवसीय यात्रा पर पहुंचे। लक्सन सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी के साथ व्यापक वार्ता करेंगे और ‘रायसीना डायलॉग’ के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। मोदी-लक्सन वार्ता से पहले, दोनों देशों ने एक व्यापक और पारस्परिक रूप से हितकारी भारत-न्यूजीलैंड मुक्त व्यापार समझौते के लिए वार्ता शुरू करने की घोषणा की। 

द्विपक्षीय पहलुओं पर हुई विस्तृत चर्चा

पीएम मोदी और न्यूजीलैंड के पीएम क्रिस्टोफर ने हैदराबाद हाउस में मुलाकात की। इसके बाद प्रेस मीटिंग में पीएम मोदी ने कहा कि लक्सन भारत से काफी लंबे समय से जुड़े हुए हैं। होली के रंगों में रंग कर उन्होंने जिस तरह से उत्सव का माहौल बनाया वो हम सबने देखा। उनके भारत के मूल के लोगों प्रति लगाव को भी इस तरह से देखा जा सकता है कि उनके साथ एक कम्यूनिटी डेलिगेशन भी भारत आया है। उनका रायसीना डायलॉग का मुख्य अतिथि होना हमारे लिए खुशी की बात है। आज हमने अपने द्विपक्षीय पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की। हमने अपनी रक्षा और सुरक्षा साझेदारी को मजबूत करने का निर्णय लिया है। रक्षा उद्योग जगत में भी आपसी सहयोग के लिए रोडमैप बनाया जाएगा। हिंद महासागर में हमारी नौसेनाएं मिलकर काम कर रही है। न्यूजीलैंड की सेना का जहाज दो दिन में मुंबई में पोर्ट कॉल कर रहा है।

फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर हुई चर्चा

दोनों देशों के बीच एक परस्पर लाभकारी फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर नेगोशिएशन करने का निर्णय लिया गया है। इससे आपसी व्यापार और निवेश के पोटेंशियल को बढ़ावा मिलेगा। मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री के साथ भारत आए बड़े डेलिगेशन को भारत में नई संभावनाओं को देखने और समझने का अवसर मिलेगा। क्रिकेट हो या हॉकी, या माउंटेनरी, दोनों देशों के बीच खेलों में पुराने संबंध हैं। हमने स्पोर्ट्स साइंस, साइकोलॉजी और मेडिसीन में भी सहयोग पर बल दिया है। साल 2026 में दोनों देशों के बीच खेल संबंधों के 100 साल मनाने का निर्णय लिया गया है। यूपीआई कनेक्टिविटी, डिजिटल ट्रांजेक्शन, और टूरिज्म बढ़ाने पर भी बल दिया जाएगा। शिक्षा के क्षेत्र में हमारे पुराने संबंध हैं। हम न्यूजीलैंड की यूनिवर्सिटीज को भारत में कैंपस खोलने के लिए आमंत्रित करते हैं। 

आतंकवाद के खिलाफ दोनों देश एकमत

आतंकवाद के खिलाफ हम दोनों एकमत हैं। चाहे 15 मार्च 2019 का क्राइस्ट चर्चा आतंकी हमला हो या 26 नवंबर 2008 का मुंबई हमला, आतंकवाद किसी भी रूप में अस्वीकार्य है। आतंकी हमलों के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई आवश्यक है। आतंकवादी, अलगाववादी और और कट्टरपंथी लोगों के खिलाफ हम मिलकर काम कर रहे हैं। इस संबंध में हम न्यूजीलैंज में कुछ गैर कानूनी तत्वों द्वारा भारत विरोध गतिविधियों पर हमने अपनी चिंता साझा की है। हमें विश्वास है कि इन सभी गैर कानूनी तत्वों के खिलाफ हमें न्यूजीलैंड सरकार का सहयोग आगे भी मिलता रहेगा। फ्री, ओपन, सिक्योर और प्रॉस्परश इंडो-पैसिफिक का हम दोनों समर्थन करते हैं। हम विकासवाद की नीति में विस्वास रखते हैं, विस्तारवाद में नहीं।

भारत को बताया महत्वपूर्ण देश

बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंचने के कुछ ही देर बाद, न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री ने भारत को न्यूजीलैंड की समृद्धि, सुरक्षा और समाज के लिए ‘‘बहुत महत्वपूर्ण’’ देश बताया। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘भारत न्यूजीलैंड के लोगों के लिए बहुत बड़ा आर्थिक अवसर प्रदान करता है। इसीलिए मैं यहां आया हूं और मैं अपने साथ व्यापार और समुदाय के नेताओं का एक वरिष्ठ प्रतिनिधिमंडल लेकर आया हूं।’’ यात्रा से कुछ दिन पहले, न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री ने कहा था कि वह भारत के साथ व्यापक आर्थिक साझेदारी के लिए प्रयास करेंगे और द्विपक्षीय सुरक्षा संबंधों को मजबूत करने के तौर-तरीके तलाश करेंगे। 

20 मार्च तक भारत का दौरा

दिल्ली एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री एस. पी. सिंह बघेल ने लक्सन का स्वागत किया। न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री के साथ आए प्रतिनिधिमंडल में मंत्री, सांसद, दिग्गज उद्योगपति और भारतीय समुदाय के कुछ प्रमुख लोग शामिल हैं। प्रधानमंत्री के रूप में लक्सन अपनी पहली भारत यात्रा पर 16 से 20 मार्च तक भारत आये हैं। लक्सन ने पिछले सप्ताह कहा था, ‘‘मैं एक अधिक व्यापक आर्थिक साझेदारी करना चाहता हूं और यह देखना चाहता हूं कि हम इसे कैसे आगे बढ़ा सकते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस बात को लेकर प्रतिबद्ध हूं कि हम भारत के साथ व्यापारिक रिश्तों में बड़ा बदलाव लाएंगे।’’

हिंद-प्रशांत क्षेत्र में भारत महत्वपूर्ण ताकत

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री ने भारत को हिंद-प्रशांत क्षेत्र में एक ‘‘महत्वपूर्ण’’ ताकत भी बताया। लक्सन ने कहा कि व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल के साथ यात्रा करने से व्यापार और व्यवसाय के अवसरों को बढ़ाने में मदद मिलेगी और न्यूजीलैंड को एक निवेश गंतव्य के रूप में बढ़ावा मिलेगा। लक्सन वेलिंगटन लौटने से पहले 19 से 20 मार्च तक मुंबई का भी दौरा करेंगे। (इनपुट- पीटीआई)

यह भी पढ़ें-

'महाकुंभ को मृत्युकुंभ कहने वाले होली पर उपद्रव रोकने में नाकाम रहे', योगी ने ममता को दिया करारा जवाब

'शी जिनपिंग के साथ बैठक के बाद हालात काफी सुधरे', जानिए भारत-चीन रिश्तों पर और क्या बोले पीएम मोदी?

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement