Friday, April 26, 2024
Advertisement

“पापा, आप हर पल मेरे साथ, मेरे दिल में हैं, मैं आपके सपने को पूरा करने की कोशिश करूंगा", राजीव गांधी की जयंती पर राहुल, प्रियंका और कांग्रेस के नेताओं ने याद किया

Rajiv Gandhi Birth Anniversary: राहुल, प्रियंका और कई अन्य कांग्रेस नेताओं ने 'वीर भूमि' जाकर पूर्व प्रधानमंत्री की समाधि पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।

Pankaj Yadav Edited By: Pankaj Yadav
Published on: August 20, 2022 23:39 IST
Rahul, Priyanka and Congress leaders on Rajiv Gandhi's birth anniversary- India TV Hindi
Rahul, Priyanka and Congress leaders on Rajiv Gandhi's birth anniversary

Rajiv Gandhi Birth Anniversary: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की तथा देश के विकास में उनके योगदान को याद किया। राहुल, प्रियंका और कई अन्य कांग्रेस नेताओं ने 'वीर भूमि' जाकर पूर्व प्रधानमंत्री की समाधि पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। इस मौके पर प्रियंका के पति रॉबर्ट वाड्रा भी मौजूद थे। 

जयराम रमेश ने ट्विट कर शेयर किया वीडियो

कांग्रेस ने राजीव गांधी की जयंती पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का एक पुराना वीडियो साझा किया जिसमें वह यह कहते सुने जा सकते हैं कि उन्हें गुर्दे की बीमारी हो गई थी, लेकिन जब उस वक्त के प्रधानमंत्री राजीव गांधी को इस बारे में पता चला तो उन्होंने एक आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बनाकर उन्हें (वाजपेयी) अमेरिका भेजा जहां उनका उपचार हुआ। यह वीडियो साझा करते हुए कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया, ‘‘मई 1991 में रिकॉर्ड किए गए इस वीडियो में वाजपेयी ने स्वयं बताया कि कैसे राजीव गांधी की दरियादिली ने उनकी जान बचाई। राजीव गांधी सिर्फ एक प्रभावशाली प्रधानमंत्री नहीं थे। वह राजनीति में असाधारण किस्म के इंसान थे - एक अच्छे, सभ्य और संवेदनशील व्यक्ति।’’ 

मैं आपके सपनों को पूरा करने का हमेशा प्रयास करूंगा -राहुल गांधी

राहुल ने अपने पिता को याद करते हुए ट्वीट किया, “पापा, आप हर पल मेरे साथ, मेरे दिल में हैं। मैं हमेशा प्रयास करूंगा कि आपने देश के लिए जो सपना देखा, उसे पूरा कर सकूं।” उन्होंने आगे कहा, “मेरे पिता श्री राजीव गांधी ने 21वीं सदी के भारत का रोडमैप देश के सामने रखा था। एक ऐसा भारत, जिसमें युवाओं की ताकत, गांवों की शक्ति, महिलाओं की क्षमता, नयी प्रौद्योगिकी के प्रयोग को अभिव्यक्ति मिले।” 

राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ सरकार के योजनाओं की सराहना की

राहुल ने राजीव गांधी की जयंती पर छत्तीसगढ़ सरकार की जनहित योजनाओं के लिए प्रदेश सरकार तथा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सराहना की। उन्होंने पत्र लिखकर कहा, ‘‘राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, नरवा गढ़वा धुरवा बारी योजना जैसी योजनाएं सामाजिक न्याय और कल्याण के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं। छोटे किसान हों, दलित हों, आदिवासी हों, ओबीसी हों या महिलाएं, समाज के हर वर्ग को हमारे जन-समर्थक एजेंडे से फायदा हुआ है।’’ 

वहीं, प्रियंका ने देश के विकास में अपने पिता के योगदान को याद किया। उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा, “सूचना क्रांति, संचार क्रांति, पंचायती राज, 18 वर्ष में मतदान का अधिकार जैसे कदम इसी अभिव्यक्ति को मजबूती देने के कदम थे। पिताजी का सपना 21वीं सदी में भारत को सबसे ऊंचे पायदान पर पहुंचाने का था। उन्होंने उस सपने को लेकर दिन-रात काम किया और भारत को एक नयी दिशा दी।” प्रियंका ने कहा, “हमारा रास्ता चुनौतियों से भरा जरूर है। लेकिन, आज राजीव गांधी जी की जयंती पर हम सबको भारत को सबसे ऊंचे पायदान पर ले जाने के सपने को पूरा करने के संकल्प को दोहराना होगा।’’ 

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया, “पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री राजीव गांधी को उनकी 78वीं जयंती पर शत-शत नमन। राजीव गांधी ने सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) की क्षमता और महत्व को समझकर लगभग तीन दशक पहले देश में आईटी के गौरवशाली युग की नींव रखी।” 

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, “21वीं सदी के भारत के स्वप्नद्रष्टा पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न राजीव गांधी जी की जयंती पर हम सब उन्हें कोटि-कोटि नमन करते हैं। भारत के सबसे युवा प्रधानमंत्री के रूप में देश की बागडोर संभालकर अपने कार्यों से उन्होंने देश को सशक्त किया। देश उनके योगदान का सदैव ऋणी रहेगा।” 

कांग्रेस के अन्य नेताओं ने भी राजीव गांधी और देश के विकास में उनके योगदान को याद किया। राजीव गांधी की जयंती पर भारतीय युवा कांग्रेस ने ‘राजीव एक संकल्प’ समागम का आयोजन किया जिसमें कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। इस मौके पर राहुल गांधी ने एक पत्र में युवा कांग्रेस के समाज सेवा से जुड़े कार्यों की सराहना की। 

राजीव गांधी की जयंती पर महिला कांग्रेस ने भी महिलाओं के सशक्तीकरण से जुड़ा एक कार्यक्रम आयोजित किया। राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त 1944 को हुआ था। उन्होंने प्रधानमंत्री के तौर पर 1984 से 1989 तक भारत का नेतृत्व किया। वर्ष 1991 के लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान एक आत्मघाती हमले में उनकी हत्या कर दी गई थी। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement