Friday, April 26, 2024
Advertisement

PM Modi: मां काली के अपमान पर पीएम मोदी की इशारों-इशारों में ममता बनर्जी को नसीहत, कही ये बात

PM Modi: पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि ये संपूर्ण जगत और सबकुछ मां काली की चेतना से व्याप्त है। यही चेतना बंगाल की काली पूजा में दिखती है। यही चेतना बंगाल और पूरे भारत की आस्था में दिखती है।

Published on: July 10, 2022 12:48 IST
PM Narendra Modi- India TV Hindi
Image Source : ANI PM Narendra Modi

Highlights

  • पीएम मोदी ने कहा-'मां काली की चेतना पूरे भारत की आस्था में है'
  • 'भारत पर मां काली का असीम आशीर्वाद': PM Modi
  • महुआ के बयान का ममता बनर्जी ने नहीं किया खंडन: अमित मालवीय

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मां काली पर बयान दिया है। स्वामी आत्मस्थानानंद की जन्मजयंती पर PM मोदी ने अपने संबोधन में इशारों—इशारों में टीएमसी पर कटाक्ष किया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि ये संपूर्ण जगत और सबकुछ मां काली की चेतना से व्याप्त है। यही चेतना बंगाल की काली पूजा में दिखती है। यही चेतना बंगाल और पूरे भारत की आस्था में दिखती है। इसी चेतना के पुंज को स्वामी रामकृष्ण परमहंस ने अनुभूत किया था। पीएम मोदी ने कहा कि मां काली की चेतना पूरे भारत की आस्था में है।

गौरतलब है कि मां काली पर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने एक कार्यक्रम के दौरान विवादास्पद बयान दिया था। उन्होंने मां काली को मांस खाने और शराब पीने वाली देवी के रूप में बताया था। हालांकि इस पर टीएमसी ने अपने ट्विटर पर उन्हें अनफॉले कर दिया था, लेकिन उन्हें अभी तक पार्टी से निलंबित नहीं किया है। उनके इस बयान की बीजेपी और अन्य हिंदू संगठनों ने आलोचना की।

महुआ के बयान का ममता बनर्जी ने नहीं किया खंडन: अमित मालवीय

इस बारे में इंडिया टीवी से चर्चा में आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि पीएम मोदी ने अपने वक्तव्य से ममता बैनर्जी पर इशारों इशारों में निशाना साधा है।

अमित ने कहा कि टीएमसी सांसद मां काली का गलत चित्रण करती हैं। इस पर ममता बनर्जी ने खंडन नहीं किया है। बल्कि वे उन्हें बचाने वाले बयान दिए हैं। अमित मालवीय ने कहा कि ममता बनर्जी ने महुआ के बयान का अब तक खंडन नहीं किया है। 

हिंदू आस्था पर चोट से ममता बनर्जी को फर्क नहीं पड़ता: मालवीय

अमित मालवीय ने कहा कि हिंदू आस्था पर चोट से ममता बनर्जी को कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने ममता बनर्जी पर सवाल उठाया कि अब तक महुआ को क्यों सस्पेंड नहीं किया गया। मालवीय ने कहा कि जब ममता बनर्जी बंगाल में बैठकर नूपुर शर्मा के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर सकती है, तो वे महुआ के खिलाफ क्यों नहीं बोलतीं।

जब तक महुआ पर कार्रवाई नहीं होगी, आंदोलन चलता रहेगा

 महुआ के मां काली पर दिए गए विवादास्पद बयान के बाद बीजेपी लगातार प्रदर्शन कर रही है। प्रदर्शन में महुआ को सस्पेंड करने की मांग कर रही है। अमित मालवीय ने कहा कि मां काली का अपमान हिंदु समाज नहीं सह सकता। जब तक कार्रवाई नहीं होगी, हमारा आंदोलन चलता रहेगा। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement