Saturday, December 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. प्रधानमंत्री मोदी शिक्षा, कौशल विकास पर पूर्ण सत्र को कर रहे हैं संबोधित

प्रधानमंत्री मोदी शिक्षा, कौशल विकास पर पूर्ण सत्र को कर रहे हैं संबोधित

प्रधानमंत्री पूर्ण सत्र को संबोधित कर रहे हैं। चिह्नित किए गए विषयों के तहत सात समानांतर उप-सत्र आयोजित किए गए। शिक्षा को सुगम बनाने के सिद्धांतों और रोजगार के अवसरों के सृजन पर ध्यान देते हुए भाग लेने वाली टीम द्वारा कार्य बिंदुओं, व्यापक रणनीतियों और क्रियान्वयन के लिए समयसीमा की पहचान की गई।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Feb 20, 2022 10:18 pm IST, Updated : Feb 21, 2022 11:20 am IST
PM Modi  - India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO PM Modi  

Highlights

  • शिक्षा मंत्रालय 21 फरवरी को शिक्षा और कौशल क्षेत्र पर एक वेबिनार का आयोजन कर रहा है
  • वेबिनार में विभिन्न प्रासंगिक विषयों पर आधारित सत्र होंगे

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय बजट, 2022 में की गई घोषणाओं के क्रियान्वयन पर शिक्षा मंत्रालय के एक वेबिनार के पूर्ण सत्र को संबोधित कर रहे हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया था, ‘‘शिक्षा मंत्रालय 21 फरवरी को शिक्षा और कौशल क्षेत्र पर एक वेबिनार का आयोजन कर रहा है। वेबिनार में विभिन्न प्रासंगिक विषयों पर आधारित सत्र होंगे और इसमें विभिन्न मंत्रालयों तथा राज्य सरकारों के अधिकारी, उद्योग जगत के प्रतिनिधि, कौशल विकास संगठन, शिक्षाविद, छात्र और अन्य विशेषज्ञ भाग लेंगे।’’

अधिकारी ने बताया था, ‘‘प्रधानमंत्री पूर्ण सत्र को संबोधित करेंगे। चिह्नित किए गए विषयों के तहत सात समानांतर उप-सत्र आयोजित किए जाएंगे। शिक्षा को सुगम बनाने के सिद्धांतों और रोजगार के अवसरों के सृजन पर ध्यान देते हुए भाग लेने वाली टीम द्वारा कार्य बिंदुओं, व्यापक रणनीतियों और क्रियान्वयन के लिए समयसीमा की पहचान की जाएगी।’’

वेबिनार के विषय में ‘डिजिटल विश्वविद्यालय’, ‘डिजिटल शिक्षक’, ‘एक कक्षा एक चैनल की पहुंच बढ़ाना’, ‘शहरी नियोजन और डिजाइन में भारत के अनुरूप विशेष ज्ञान’ ‘उद्योग-कौशल संबंध को मजबूत बनाने के लिए प्रोत्साहन देना’, ‘गिफ्ट सिटी में शैक्षिक संस्थानों का विकास’, ‘एवीजीसी में उद्योग-कौशल भागीदारी को मजबूत करना’ शामिल हैं।

अधिकारी ने कहा, ‘‘बजट घोषणाओं के कुशल और त्वरित क्रियान्वयन को सुगम बनाने के लिए केंद्र सरकार कई प्रमुख क्षेत्रों में वेबिनार की एक श्रृंखला आयोजित कर रही है। इसका उद्देश्य सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों एवं शिक्षा और उद्योग जगत के विशेषज्ञों के साथ विचार-विमर्श करना तथा प्रमुख क्षेत्रों में विभिन्न मुद्दों के क्रियान्व्यन की दिशा में आगे बढ़ने के लिए रणनीतियों की पहचान करना है।’’

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement