Sunday, December 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. चिंगारी, धुआं और दहशत: कर्नाटक के गांव में शॉर्ट सर्किट से 100 घर क्षतिग्रस्त, धमाकों का LIVE वीडियो आया सामने

चिंगारी, धुआं और दहशत: कर्नाटक के गांव में शॉर्ट सर्किट से 100 घर क्षतिग्रस्त, धमाकों का LIVE वीडियो आया सामने

कर्नाटक के गांव में फैली आग की दहशत लाइव कैमरे पर देखी जा सकती है। बिजली के खंभों में हुए धमाके और घरों के अंदर से उठती आग की लपटों का वीडियो कैमरे में कैद हुआ है।

Reported By : T Raghavan Edited By : Khushbu Rawal Published : Apr 09, 2025 09:30 am IST, Updated : Apr 09, 2025 09:37 am IST
कर्नाटक के गांव में...- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV कर्नाटक के गांव में बिजली के तारों में चिंगारियां और घरों से उठती लपटें।

कर्नाटक के यादगीर जिले के सूरपुर तालुका स्थित जालिबेन्ची गांव में अचानक आई तेज आंधी और तूफान ने तबाही मचा दी है। तेज हवाओं की चपेट में आकर मुख्य विद्युत लाइनें टूटकर गिर पड़ीं, जिससे भीषण शॉर्ट सर्किट हुआ। मंगलवार देर रात हुई इस घटना में करीब 100 घर प्रभावित हुए। करीब 100 से अधिक घरों में टीवी, फ्रिज, पंखे जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर खराब हो गए। हादसे की शुरुआत मल्लिकार्जुन मंदिर के पास स्थित एक पुराने ट्रांसफार्मर पोल से बताई जा रही है। हादसे के बाद गांव में अफरातफरी मच गई है।

भयावह घटना के वीडियो वायरल

इस भयावह घटना के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें बिजली के खंभों से निकलती चिंगारियों, छतों से उठता धुआं और घरों से निकलती आग की लपटें दिख रही हैं। घरों में जले हुए स्विचबोर्ड, जली हुई बैटरियां, काले पड़ चुके पंखे के ब्लेड, खराब हो चुके टीवी और रेफ्रिजरेटर नजर आ रहे हैं। इस घटना में दो लोग घायल हुए हैं, हालांकि उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।

शुरुआती जांच से पता चलता है कि यह घटना क्षेत्र में अचानक आई तेज हवाओं के कारण हुई। इन तेज हवाओं के कारण पुराने बिजली के तार एक दूसरे से टकरा गए, जिससे शॉर्ट सर्किट हुआ और बाद में आग लग गई। हालांकि, अभी तक आधिकारिक तौर पर इसकी सटीक वजह की पुष्टि नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें-

आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण का बेटा सिंगापुर स्कूल आग हादसे में झुलसा, अस्पताल में भर्ती

रामनवमी के जश्न के दौरान हादसा, युवक के मुंह में लगी आग, सामने आया खौफनाक VIDEO

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement