Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Rajat Sharma's Blog | नड्डा, खरगे और एक्ज़िट पोल

Rajat Sharma's Blog | नड्डा, खरगे और एक्ज़िट पोल

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दावा किया कि पंजाब, हरियाणा, कर्नाटक, बंगाल, यूपी, राजस्थान, बिहार और महाराष्ट्र में उनका एलायंस शानदार प्रदर्शन करेगा।

Written By: Rajat Sharma @RajatSharmaLive
Published : Jun 01, 2024 13:10 IST, Updated : Jun 01, 2024 13:10 IST
Rajat Sharma Blog, Rajat Sharma Blog Latest, Rajat Sharma- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा।

शुक्रवार को जब कांग्रेस के ज्यादातर नेता ये कह रहे थे कि आखिरी चरण की वोटिंग को प्रभावित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कन्याकुमारी में ध्यान पर बैठने का नाटक किया है, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इंडिया टीवी की संवाददाता विजयलक्ष्मी को एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा कि INDIA गठबंधन को इस बार 272-बहुमत आंकड़े से ज्यादा सीटें मिलेंगी। खरगे ने कहा कि मोदी की विदाई तय हो चुकी है और 4 जून को विपक्षी गठबंधन की सरकार बनने जा रही है।  खरगे ने  राज्यवार आंकड़े गिना दिये और बताया कि किस राज्य में कांग्रेस को कितनी सीटें मिलने जा रही है। खरगे ने कहा कि 4 जून को कांग्रेस लोकसभा में सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरेगी, बहुमत के लिए 272 सीटें चाहिए और इंडी एलायंस को इससे ज़्यादा सीटें मिलेंगी। खरगे ने दावा किया कि पंजाब, हरियाणा, कर्नाटक, बंगाल, यूपी, राजस्थान, बिहार और महाराष्ट्र में उनका एलायंस शानदार प्रदर्शन करेगा। महाराष्ट्र में महाविकास अघाडी को 30 सीटें मिलेंगी। खरगे ने कहा कि यूपी में भी समाजवादी पार्टी और कांग्रेस तीस से पैंतीस सीटें जीतेंगी, हरियाणा की दस में से कम से कम आठ सीटें कांग्रेस को मिलेंगी। खरगे ने कहा कि जब कांग्रेस हर जगह बढ़ रही है, तो फिर बीजेपी 400 पार का दावा कैसे कर रही है, ये वही जाने।

दूसरी तरफ बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि कोई कुछ भी दावा करे लेकिन इस बार बीजेपी अपने लक्ष्य को हासिल करेगी, जनता एनडीए को 400 से ज्यादा सीटें देकर नई नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाएगी। इंडिया टीवी के पॉलिटिकल एडीटर देवेन्द्र पाराशर के साथ खास बातचीत में नड्ढा ने अपने दावों का गणित भी समझाया। नड्ढा ने कहा कि इस बार बंगाल, उत्तर प्रदेश, आन्ध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में बीजेपी की सीटें बढ़ेंगी। राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में बीजेपी अपना प्रदर्शन दोहराएगी। नड्डा ने कहा कि इस बार बंगाल में बीजेपी 30 से ज्यादा सीटें जीतेंगी। ओडिशा में बीजेपी को 21 में से 18 सीटें मिलेंगी और बिहार में बीजेपी और उसके मित्रदल मिलकर सभी 40 सीटें जीतेंगे। चुनाव में कौन जीतेगा किसको कितनी सीटें मिलेंगी। इसपर दावा करने से तो कोई किसी को नहीं रोक सकता लेकिन राजनीतिक दलों के दावों पर यकीन करना मुश्किल है।

मैंने इलेक्शन एक्सपर्ट प्रशांत किशोर से उनका आकलन पूछा। प्रशांत किशोर इस समय स्वतंत्र हैं, किसी राजनीतिक दल से उनका कोई लेना-देना नहीं है और उनके आकलन हमेशा सही साबित होते हैं। इस चुनाव के बारे में प्रशांत किशोर का कहना है कि बीजेपी आराम से सरकार बनाएगी, नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे, इसको लेकर उन्हें कोई शक नहीं। प्रशांत किशोर का कहना है कि पिछले चुनाव में उत्तर और पश्चिम में, जिसमें वो कर्नाटक को भी शामिल करते हैं, बीजेपी को ढाई सौ सीटें मिलीं थीं। यहां बीजेपी को इस बार कोई भारी नुकसान होता नहीं दिखाई देता। पिछली बार दक्षिण और पूर्व से बीजेपी को 53 सीटें मिली थीं, जिसने उसे 303 तक पहुंचा दिया था। प्रशांत किशोर का आकलन है कि इस बार पूरब और दक्षिण में ओडिशा, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश  जैसे राज्यों में बीजेपी को 25-26 सीटों का फायदा होगा और ये बीजेपी की जीत को सुनिश्चित करेगा। प्रशांत किशोर ने पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के साथ काम किया है और पिछले विधानसभा चुनाव में उन्होंने ममता की शानदार विजय और बीजेपी की हार के बारे में का सही भविष्यवाणी की थी।

चुनाव प्रचार के  दौरान अरविन्द केजरीवाल ने एक नया शिगूफा छोड़ा था। केजरीवाल बार-बार कह रहे थे कि अगर बीजेपी जीती तो भी नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं होंगे, मोदी अपनी जगह अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाएंगे। केजरीवाल ने कहा था कि चुनाव के बाद योगी आदित्यनाथ की कुर्सी भी नहीं बचेगी। अखिलेश यादव ने भी चुनावी सभाओं में बार-बार यही बता कही थी लेकिन शुक्रवार को देवेन्द्र पाराशर ने जेपी नड्डा से पूछ लिया कि क्या इस तरह का कोई विचार पार्टी का है, तो नड्डा ने कहा कि मोदी के रिटायर होने को लेकर जो बातें कही जा रही हैं, वो बकवास हैं, मोदी सिर्फ 2024 में ही नहीं 2029 में भी बीजेपी का नेतृत्व करेंगे। योगी को हटाने के केजरीवाल के बयान पर नड्डा ने कहा कि केजरीवाल ने अपने सारे प्रतिस्पर्धियों को पार्टी से निकाल दिया, वो सोचते हैं पार्टी ऐसे ही चलती है, लेकिन बीजेपी हर नेता का पूरा सम्मान करती है। शुक्रवार को नेशनल कान्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि 4 जून को सारे एग्ज़िट पोल ग़लत साबित होंगे। कांग्रेस ने तो एक्जिट पोल्स का बॉयकॉट करने का एलान कर दिया है। कांग्रेस एक्जिट पोल दिखाने वाले किसी चैनल पर अपनी पार्टी के नेताओं को नहीं भेजगी।

कांग्रेस के इस फैसले को अमित शाह ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया। अमित शाह ने कहा कि अब तो साफ हो गया है कांग्रेस ने हार मान ली है,अब हार के बहाने बनाने की तैयारी चल रही है। अमित शाह ने कहा कि जब से राहुल गांधी ने कमान संभाली है, कांग्रेस डिनायल मोड में चल रही है और नकारात्मक राजनीति कर रही है, इससे कांग्रेस का कभी भला नहीं होगा। कांग्रेस ने मान लिया कि एक्जिट पोल उसके खिलाफ हो सकते हैं, इसलिए कांग्रेस ने एक्जिट पोल के बॉयकॉट का फैसला कर लिया। हालांकि EXIT पोल क्या कहते हैं, ये तो शनिवार शआम 5 बजे के बाद ही पता चलेगा। इंडिया टीवी का EXIT पोल नतीजे आने से पहले आपको नतीजों का अनुमान बता देगा। इस अनुमान  का विश्लेषण करने के लिए हमारे स्टूडियो में कई एक्सपर्ट्स होंगे, वो सारे रिपोर्टर्स जिन्होंने पिछले 2 महीने से भयंकर गर्मी में चुनाव को कवर किया है, उनका आकलन भी मिलेगा। हमारे एंकर्स आपको चुनाव में वोटिंग पैटर्न की बारिकियां समझाएंगे।असली चुनाव नतीजे तो मतगणना वाले दिन 4 जून को आएंगे और उसके बाद नेता तय करेंगे कि उन्हें आगे क्या करना है। (रजत शर्मा)

देखें: ‘आज की बात, रजत शर्मा के साथ’ 31 मई, 2024 का पूरा एपिसोड

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement