Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. 12 साल के लड़के ने की छोटे भाई की बेरहमी से हत्या, दो बार शव को दफनाया; हैरान करने वाला है मामला

12 साल के लड़के ने की छोटे भाई की बेरहमी से हत्या, दो बार शव को दफनाया; हैरान करने वाला है मामला

नाबालिग आरोपी ने पूछताछ में बताया कि छोटे भाई के जन्म के बाद मां-बाप का प्यार उसके लिए कम हो गया। घटना वाले दिन दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Aug 10, 2025 06:43 pm IST, Updated : Aug 10, 2025 06:54 pm IST
मृतक नारायण की तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT मृतक नारायण की तस्वीर

ओडिशा के बोलांगीर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक नाबालिग लड़के पर अपने ही छोटे भाई की हत्या का आरोप लगा है। यह मामला टिटलागढ़ का है, जिसने पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है।

यह पूरा मामला तब सामने आया, जब 12 साल का नारायण अचानक अपने घर से लापता हो गया। उसकी मां ने 28 जून को पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद नॉर्दर्न रेंज के आईजी के निर्देश पर एक स्पेशल टीम का गठन किया गया, जिसने बोलांगीर, कालाहांडी, नुआपाड़ा और रायपुर जैसे कई जिलों में नारायण की तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला।

कुछ समय बाद मां को अपने बड़े बेटे पर शक हुआ। उसने यह बात पुलिस को बताई। जांच के दौरान बड़े बेटे को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और पुलिस के सामने चौंकाने वाला खुलासा हुआ। आरोपी ने कबूल किया कि उसने ही अपने छोटे भाई की हत्या की है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि हत्या के बाद उसने पहले शव को घर के पीछे दफनाया था। बाद में उसने शव को वहां से निकालकर लगभग 300-400 मीटर दूर एक दूसरी जगह दफना दिया।

छोटे भाई को पसंद नहीं करता था

पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर भूपेश ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। बलांगिर एसपी ने बताया कि बड़े भाई को छोटा भाई पसंद नहीं था। पहले से ही घर में आपसी विवाद होते रहते थे। बड़े भाई को छोटे भाई से जलन थी। उसका मानना था कि छोटे भाई के जन्म के बाद मां-बाप का प्यार उसके लिए कम हो गया है। घटना वाले दिन दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इसी गुस्से में बड़े भाई ने रसोई में रखे करीब 6 इंच लंबे चाकू से छोटे भाई की हत्या कर दी।

भाई के शव को दो बार दफनाया

भूपेश ने पुलिस को बताया कि हत्या के बाद उसने नारायण के शव को पहले घर के पीछे दफनाया था। जब परिजन सो गए तो उसने रात करीब 1 बजे मां की साड़ी की मदद से शव को निकालकर घर से लगभग 300 मीटर दूर एक दूसरी जगह पर दफना दिया।

पुलिस ने बरामद किए शव

बलांगिर एसपी ने बताया, "आज हमारी पुलिस टीम, मेडिकल टीम, मजिस्ट्रेट टीम और साइंटिफिक टीम की मौजूदगी में क्राइम सीन को रीक्रिएट किया गया। घटनास्थल पर आरोपी ने हमें वो धारदार हथियार सौंप दिया है। आरोपी ने दफनाने के लिए इस्तेमाल हुए हथियार और साड़ी को भी हमें सौंप दिया है। मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में दफनाए हुए लाश को भी हमने बाहर निकाल लिया है। हमने लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी भूपेश को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने पेश कर दिया है।" फिलहाल, पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।

(रिपोर्ट- शुभम कुमार)

ये भी पढ़ें- 

"आतंकवादी को धर्म नहीं, कर्म देखकर मारेंगे", राजनाथ सिंह बोले- भारत को बड़ी शक्ति बनने से कोई नहीं रोक सकता

बिजनौर: बेटे की हत्या करने वाली मां गिरफ्तार, वजह जान होंगे शर्मसार, पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement