Friday, May 17, 2024
Advertisement

इंसाफ में देरी पर सिद्धू मूसेवाला के पिता ने बयां किया दर्द, बोले- एक महीने में देश छोड़ दूंगा

Sidhu Moose Wala Murder Case: सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने कहा कि वह भारत छोड़ देंगे, क्योंकि उनके बेटे सिद्दू मूसेवाला की हत्या मामले में न्याय नहीं मिल रहा है। इसके साथ उन्होंने अपने बयान में FIR वापस लेने की भी बात कही।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Updated on: October 30, 2022 18:21 IST
सिद्धू मूसेवाला और उनके पिता बलकौर सिंह- India TV Hindi
Image Source : ANI सिद्धू मूसेवाला और उनके पिता बलकौर सिंह

Sidhu Moose Wala Murder Case: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में परिवार ने एक बार फिर इंसाफ की गुहार लगाई। सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने आज रविवार को एक सभा के दौरान कहा कि मूसेवाला की हत्या के पांच महीने हो चुके हैं, लेकिन सरकार से इंसाफ नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि एक महीने और इंतजार करूंगा, अगर न्याय नहीं मिला, तो देश छोड़ देंगे। 

'समस्याएं सुनाने के लिए​ डीजीपी से वक्त मांगा है'

मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने कहा, "मेरे बच्चे की हत्या प्लान बनाकर की गई। पुलिस इसे गैंगवार की घटना के तौर पर दिखाना चाहती है। मैंने अपनी समस्याएं सुनाने के लिए डीजीपी से वक्त मांगा है। एक महीने इंतजार करूंगा, अगर कुछ नहीं हुआ, तो मैं अपनी एफआईआर (FIR) वापस ले लूंगा और देश छोड़ दूंगा।"

पुलिस हमें इंसाफ नहीं दे पाई है: मूसेवाला के पिता

बलकौर सिंह ने कहा कि मुझे कानून पर भरोसा था, इसी वजह से अभी तक कहीं कोई धरना वगैरह नहीं दिया, लेकिन अब सरकार सुनवाई नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि 25 नवंबर के बाद परिवार समेत भारत छोड़ दूंगा। उन्होंने मूसेवाला की हत्या को लेकर प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस हमें इंसाफ नहीं दे पाई है।

बीत दिनों बिश्नोई गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया गया

इससे पहले चंडीगढ़ पुलिस ने शनिवार को बताया था कि उसने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। पुलिस की ओर से जारी बयान के मुताबिक, पुलिस को गिरफ्तार शख्स मोहित भारद्वाज के कब्जे से अमेरिका में बनी एक पिस्तौल मिली है। पुलिस ने बताया कि मोहित गैंगस्टर दीपक टीनू का करीबी था। टीनू मानसा पुलिस की हिरासत से भाग गया था, हालांकि बाद में उसे दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। टीनू पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में आरोपी है।

मूसेवाला की मुंहबोली बहन अफसाना खान से पूछताछ

वहीं, इससे पहले मूसेवाला की हत्या मामले में पंजाबी प्लेबैक सिंगर और उनकी मुंहबोली बहन अफसाना खान से पूछताछ की गई थी। इस दौरान NIA ने अफसाना खान से सिद्धू मूसेवाला से जुड़े कई सवाल किए थे। इसे लेकर अफसाना खान ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाला था। पोस्ट में उन्होंने पूछताछ के दौरान किए गए सवालों के बारे में बताया था। दरअसल, मूसेवाला हत्याकांड में अफसाना खान शक के घेरे में हैं, जिसे लेकर NIA ने उऩ्हें समन भेजा था। समन भेजने के बाद मामले में NIA ने मंगलवार को 5 घंटे अफसाना से पूछताछ की थी। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement