Thursday, December 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. दिवंगत बीजेपी नेता सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल का निधन, मिजोरम के रह चुके हैं राज्यपाल

दिवंगत बीजेपी नेता सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल का निधन, मिजोरम के रह चुके हैं राज्यपाल

दिवंगत भाजपा नेता एवं पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल का निधन हो गया। स्वराज कौशल का 73 साल की उम्र में 4 दिसंबर को निधन हो गया।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Dec 04, 2025 05:47 pm IST, Updated : Dec 04, 2025 06:01 pm IST
स्वराज कौशल और उनकी पत्नी सुषमा स्वराज की फाइल फोटो।- India TV Hindi
Image Source : X/@GOVERNORSWARAJ स्वराज कौशल और उनकी पत्नी सुषमा स्वराज की फाइल फोटो।

नई दिल्ली: मिजोरम के पूर्व राज्यपाल और वरिष्ठ अधिवक्ता स्वराज कौशल का गुरुवार को 73 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वह दिवंगत भाजपा नेता एवं पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के पति और नई दिल्ली की सांसद बांसुरी स्वराज के पिता थे।

दिल्ली भाजपा ने एक बयान में कहा, "हमें पूर्व मिजोरम राज्यपाल, वरिष्ठ अधिवक्ता स्वराज कौशल के अचानक निधन की सूचना देते हुए खेद है।"

पार्टी नेताओं के अनुसार, कौशल ने गुरुवार दोपहर को सीने में दर्द की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें तुरंत एम्स (AIIMS) ले जाया गया। हालांकि, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिवार ने पुष्टि की है कि उनका अंतिम संस्कार लोधी रोड श्मशान घाट पर किया जाएगा।

बांसुरी स्वराज ने साझा किया भावुक संदेश

स्वराज कौशल की बेटी और नई दिल्ली की सांसद बांसुरी स्वराज ने X पर एक भावुक संदेश साझा करते हुए अपने पिता को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा कि उनके पिता का स्नेह, अनुशासन और मूल्य ही उनके जीवन को दिशा देते रहे हैं।

बांसुरी स्वराज ने लिखा, "आपका जाना हमारे दिल में सबसे गहरा दर्द बनकर आया है, फिर भी मन यह विश्वास रखता है कि आप अब मां के साथ, सर्वशक्तिमान की उपस्थिति में, शाश्वत शांति में मिल गए हैं। आपकी बेटी होना मेरे जीवन का सबसे बड़ा गौरव है और आपकी विरासत, मूल्य और आशीर्वाद ही मेरे आगे के सफ़र का आधार होंगे।"

दिल्ली सीएम ने संवेदनाएं व्यक्त कीं

दिल्ली के मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कौशल के निधन पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने इस खबर को हृदयविदारक बताते हुए सार्वजनिक जीवन और कानूनी क्षेत्र में स्वराज कौशल के अमूल्य योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्र और समाज के लिए उनकी सेवा को हमेशा याद रखा जाएगा।

ये भी पढ़ें-

कितना है दिल्ली के उस प्रेसिडेंशियल सुइट का किराया, जहां रूसी राष्ट्रपति पुतिन ठहर रहे हैं? देखें तस्वीरें

पुतिन की भारत यात्रा से पहले रूसी डांसरों का 'पंजाबी डांस' हुआ वायरल, देखें VIDEO

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement