Monday, January 19, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. BJP की राहुल गांधी को नसीहत, कहा- थाईलैंड या चीन की यात्रा करें तो रहें सुरक्षित

BJP की राहुल गांधी को नसीहत, कहा- थाईलैंड या चीन की यात्रा करें तो रहें सुरक्षित

भारतीय जनता पार्टी ने राहुल गांधी के ट्वीट का जवाब देते हुए उन्हें थाईलैंड या चीन की यात्रा के दौरान सुरक्षित रहने की नसीहत दी है

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Mar 03, 2020 06:22 pm IST, Updated : Mar 03, 2020 07:02 pm IST
BJP told Rahul Gandhi Stay safe if travelling to Thailand again or China- India TV Hindi
Image Source : RAHUL GANDHI'S TWITTER BJP told Rahul Gandhi Stay safe if travelling to Thailand again or China

मुंबई। भारतीय जनता पार्टी ने राहुल गांधी के ट्वीट का जवाब देते हुए उन्हें थाईलैंड या चीन की यात्रा के दौरान सुरक्षित रहने की नसीहत दी है। राहुल गांधी ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री का एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वे कोरोना वायस से बचने के बारे में जानकारी दे रहे हैं। वीडीयो को ट्विटर पर शेयर करते हुए राहुल गांधी ने इसे प्रधानमंत्री कार्यालय के ट्विटर हेंडल से शेयर किया था और कहा था, ‘‘देश जब आपातकाल से गुजर रहा है तो ऐसे समय में सोशल मीडिया एकाउंट्स पर देश का समय बर्बाद करने से बचें।’’ राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को लिखा था कि कोरोना वायरस की चुनौती पर हर भारतीय का ध्यान केंद्रित करें और साथ में वीडियो शेयर किया था।

राहुल गांधी के इस ट्वीट का जवाब देते हुए भारतीय जनता पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के आधिकारिक ट्विटर हेंडल से लिखा गया, ‘‘पहली बार नहीं हुआ है कि राहुल गांधी और मसखरा शब्द का इस्तेमाल एक साथ हुआ है। हमारे प्रधानमंत्री पूरी तरह से सुनिश्चित करेंगे की कोई भी वायरस, चाहे वह कोरोना हो या कांग्रेस, भारत पर प्रभाव न डाल सके। इसलिए चिंता मत करें और अपनी छुट्टियां मनाते रहें। थाईलैंड या चीन की यात्रा करें तो सुरक्षित रहें।’’

प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार रात को अपने ट्विटर हेंडल पर लिखा था कि वे इस रविवार फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर अपने सोशल मीडिया एकाउंट छोड़ने के बारे में सोच रहे हैं और इसके बारे में जानकारी देंगे। इसके बाद मंगलवार सुबह प्रधानमंत्री मोदी ने एक और ट्वीट किया और लिखा कि वे अपने सोशल मीडिया एकाउंट ऐसी महिलाओं को सौंपेंगे जिनका जीवन और कार्य हम सबके लिए प्रेरणा है। प्रधानमंत्री मोदी के इस ट्वीट के जवाब में ही राहुल गांधी ने उनपर तंज कसा था और कोरोना वायरस पर ध्यान देने की नसीहत दी थी।  

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Politics से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement