Saturday, April 20, 2024
Advertisement

पीएम पद की शपथ से पहले मां हीराबेन से मिले नरेंद्र मोदी, पैर छूकर लिया आशीर्वाद

दूसरी बार सत्ता पाने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहली बार अपने घर गुजरात पहुंचे हैं। प्रचंड जीत के बाद अपनी मां हीराबेन का आशीर्वाद लेने पीएम मोदी उनके घर गांधीनगर पहुंचे हैं।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: May 26, 2019 23:48 IST
Prime Minister Narendra Modi meets his mother Heeraben Modi- India TV Hindi
Prime Minister Narendra Modi meets his mother Heeraben Modi

अहमदाबाद: दूसरी बार सत्ता पाने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहली बार अपने घर गुजरात पहुंचे हैं। प्रचंड जीत के बाद अपनी मां हीराबेन का आशीर्वाद लेने पीएम मोदी उनके घर गांधीनगर पहुंचे। नरेंद्र मोदी ने पीएम पद की शपथ से पहले अपनी मां हीराबेन के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया। इससे पहले आज जब मोदी अहमदाबाद एयरपोर्ट आए तब मुख्यमंत्री विजय रुपाणी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और पूरी गुजरात कैबिनेट ने उनका जोरदार स्वागत किया था। इसके बाद पीएम मोदी खानपुर में बीजेपी के उस दफ्तर में गए जहां से उनकी यादें जुड़ी हैं। मोदी ने कभी यहीं से अपनी सियासत की शुरूआत की थी, वो संघ से बीजेपी में आए थे। बीजेपी दफ्तर में मोदी और शाह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

Highlights:

- पीएम पद की शपथ से पहले नरेंद्र मोदी ने मां हीराबेन के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया।

- लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद मां हीराबेन का आशीर्वाद लेने गांधीनगर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

- अब मां हीराबेन से मिलने जा रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी

- रैली में मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल फोन का फ्लैश लाइट जलाकर पीएम मोदी का अभिवादन किया।

- बड़ा जनादेश बड़ी जिम्मेदारियां लाता है। इतनी बड़ी जीत के मद्देनजर विनम्र बने रहना महत्वपूर्ण है, हमें इन पांच वर्षों का उपयोग आम नागरिकों के मुद्दों को हल करने के लिए करना है। ये 5 साल सर्वांगीण विकास के लिए होंगे। हमें विश्व स्तर पर भारत को और आगे बढ़ाना होगा, आने वाले 5 साल जन-भागीदारी और जनचेतना के लिए होंगे: पीएम मोदी

- ये चुनाव ना मैंने लड़ा, ना बीजेपी, देश ने लड़ा, 2019 का चुनाव पूरे देश ने लड़ा, चुनाव प्रचार के पहले तीन दिनों के भीतर ही मुझे विश्वास हो गया था कि बीजेपी या एनडीए चुनाव नहीं चल रही, देश की जनता चुनाव लड़ रही है: पीएम मोदी

- छठे चरण के मतदान के बाद मैंने खुद ही कहा था कि हमें 300 से ज्यादा सीटें मिल रही हैं। जब मैंने कहा तो लोगों ने मेरा मजाक उड़ाया लेकिन नतीजे सभी के सामने हैं। इतना बड़ा जनादेश दिया जाना ऐतिहासिक है। लोगों ने तय किया था कि वे फिर से एक मजबूत सरकार चाहते हैं: पीएम मोदी

- 2019 में सारे चुनावी पंडित गलत साबित हुए, 300 सीट की बात सुनकर लोग मजाक उड़ाते थे, छठे चरण के बाद मैंने कहा था 300 पार करेंगे: पीएम मोदी

- मेरी पूरी जिंदगी इसी दफ्तर में गुजरी, 2014 में आपने ने मुझे विदाई दी थी, 2014 में जब यहां से गया तो आंखें नम थी, कर्तव्य की मांग थी जो जाना पड़ा: पीएम मोदी

- वक्त की कमी के चलते कार्यक्रम नहीं टाल पाए, मां का आशीर्वाद लेना भी जरूरी है। मैं आप लोगों का दर्शन करने आया हूं, आपका आशीर्वाद मेरी शक्ति है: पीएम मोदी

- मैं कल से दुविधा में था कि मुझे इस कार्यक्रम में शामिल होना चाहिए या नहीं। एक तरफ, कर्तव्य था और दूसरी तरफ, करुणा की भावना थी। सूरत में कई परिवारों की आशाएं चकनाचूर हो गईं: पीएम मोदी

- सूरत में कई घरों के दीप बुझ गए जितना भी दुख जाहिर करूं कम है, परमात्मा पीड़ित परिवारों को हिम्मत दे: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूरत हादसे पर दुख व्यक्त किया और कहा कि मैं इस घटना को लेकर लगातार राज्य सरकार के संपर्क में था।

- बीजेपी अध्यक्ष होने के नेता मैं गुजरात की जनता का बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं। आप सभी को गुजरात की सभी 26 सीटों पर जिताने के लिए शुक्रिया: अमित शाह

- 26 सीटें जीतने के बाद नरेंद्र भाई यहां आए हैं, कृपया जोर से उनका स्वागत करें ताकि आपकी आवाज पश्चिम बंगाल तक पहुंच जाए, नरेंद्रभाई के नेतृत्व में गुजरात के प्रत्येक गांव तक बीजेपी की पहुंच हुई है: अमित शाह

- सूरत हादसे के मद्देनजर पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को बधाई देने के लिए फूलों के गुलदस्ते या माला का इस्तेमाल नहीं किया गया।

- पीएम मोदी बीजेपी दफ्तर पहुंचे हैं। यहां वह जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसमें भारी तादाद में लोग मौजूद हैं। इस मौके पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और गुजरात के सीएम विजय रूपाणी भी मौजूद हैं।

- पीएम मोदी का काफिला अहमदाबाद की सड़कों पर निकल चुका है, सड़कों पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है।

- पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर फूल चढ़ाए।

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे, मां हीराबेन से मुलाकात करेंगे

बता दें कि मोदी की ये गुजरात यात्रा बिल्कुल खास है क्योंकि गुजरात ने अपने बेटे को जी भर आशीर्वाद दिया है। महाजीत के बाद मोदी का सबसे पहला दौरा अपने गृहराज्य, अपनी मातृभूमि, अपनी कर्मभूमि गुजरात में हो रहा है। वो गुजरात जिसने इस बार छप्पर फाड़ जीत के बाद अपने बेटे को दिल्ली की गद्दी पर बिठाया है।

पीएम मोदी ने शनिवार को ट्वीट कर यह भी कहा था कि अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों का धन्यावाद करने के लिए वह सोमवार को वाराणसी जाएंगे। मोदी ने कहा था, "कल शाम को अपनी मां का आशीर्वाद लेने गुजरात जाऊंगा। उसके बाद, मुझ पर दोबारा भरोसा जताने के लिए काशी की महान धरती की जनता को धन्यवाद देने सोमवार को वाराणसी जाऊंगा।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार को होने जा रहा है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के ट्विटर हेंडल से दी गई जानकारी के मुताबिक शपथ ग्रहण समारोह 30 मई शाम 7 बजे राष्ट्रपति भवन में होगा जिसमें प्रधानमंत्री मोदी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी। प्रधानमंत्री मोदी के अलावा मंत्री परिषद के सदस्यों को भी उसी दिन पद और गोपनियता की शपथ दिलाई जाएगी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement