Friday, April 26, 2024
Advertisement

केरल कांग्रेस अध्यक्ष ने राज्य की हेल्थ मिनिस्टर को कहा ‘कोविड रानी’, मचा बवाल

सीपीएम ने रामचंद्रन के बयान को लैंगिक भेदभाव करने वाला बताया और इसके लिए उनसे सार्वजनिक रूप से माफी मांगने को कहा।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: June 20, 2020 8:50 IST
KK Shailaja COVID queen, KK Shailaja Nipah princess, COVID queen, Nipah princess, KK Shailaja- India TV Hindi
Image Source : PTI FILE कांग्रेस केरल अध्यक्ष एम. रामचंद्रन ने शुक्रवार को एक विवादास्पद बयान देते हुए कहा कि राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ‘कोविड रानी’ का खिताब पाना चाहती हैं।

तिरुवनंतपुरम: कांग्रेस केरल अध्यक्ष एम. रामचंद्रन ने शुक्रवार को एक विवादास्पद बयान देते हुए कहा कि राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ‘कोविड रानी’ का खिताब पाना चाहती हैं। रामचंद्रन के इस बयान के बाद मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया आई। सीपीएम ने रामचंद्रन के बयान को लैंगिक भेदभाव करने वाला बताया और इसके लिए उनसे सार्वजनिक रूप से माफी मांगने को कहा। पार्टी ने कहा कि रामचंद्रन के बयान से केरल सरकार और शैलजा को मिलने वाली तारीफ कम नहीं होगी।

‘क्या कोई नेता इतना नीचे गिर सकता है?’

रामचंद्रन ने यह भी कहा कि निपाह विषाणु फैलने के दौरान शैलजा कोझिकोड में ‘अतिथि कलाकार’ बन कर गई थीं और उन्होंने ‘निपाह राजकुमारी’ बनने का प्रयास किया था। राज्य के वित्त मंत्री टी. एम. थॉमस आइजेक ने रामचंद्रन के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘KPCC अध्यक्ष केरल की स्वास्थ्य मंत्री शैलजा को कह रहे हैं कि निपाह राजकुमारी अब कोविड रानी बनने चली है। क्या कोई नेता इतना नीचे गिर सकता है? इन सबसे शैलजा और केरल सरकार को मिलने वाली वह प्रशंसा कम नहीं होगी जो महामारी से निपटने के लिए उन्हें मिली है।’

क्या कहा था कांग्रेस अध्यक्ष रामचंद्रन ने
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की वरिष्ठ नेता बृंदा करात ने रामचंद्रन के बयान की निंदा की और कहा कि इस प्रकार का बयान लैंगिक भेदभाव को दर्शाता है। रामचंद्रन ने कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला के विरोध प्रदर्शन के दौरान विवादास्पद बयान दिया था। उन्होंने कहा, ‘निपाह वायरस फैलने के दौरान हमारी स्वास्थ्य मंत्री कोझिकोड में अतिथि कलाकार बन कर गई थीं। जैसे उन्होंने निपाह राजकुमारी बनने का प्रयास किया था, अब वह कोविड रानी बनने की कोशिश कर रही हैं।’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement