Sunday, January 18, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. ऑरेंज पासपोर्ट: राहुल ने कहा, 'यह BJP की भेदभावपूर्ण मानसिकता को दिखाता है'

ऑरेंज पासपोर्ट: राहुल ने कहा, 'यह BJP की भेदभावपूर्ण मानसिकता को दिखाता है'

पासपोर्ट पर लिए गए फैसले के तहत ‘इमिग्रेशन चेक’ जरूरी वाले पासपोर्ट धारकों को नारंगी रंग के पासपोर्ट जारी किए जाएंगे और अन्य को नीले पासपोर्ट जारी होंगे...

Reported by: Bhasha
Published : Jan 14, 2018 08:24 pm IST, Updated : Jan 14, 2018 08:24 pm IST
rahul gandhi- India TV Hindi
rahul gandhi

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पासपोर्ट पर लिए गए फैसले के लिए आज मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि यह भाजपा की ‘भेदभावपूर्ण मानसिकता’’ को दिखाता है। फैसले के तहत ‘इमिग्रेशन चेक’ जरूरी वाले पासपोर्ट धारकों को नारंगी रंग के पासपोर्ट जारी किए जाएंगे और अन्य को नीले पासपोर्ट जारी होंगे। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यह कदम दिखाता है कि सरकार भारतीय प्रवासी कामगारों से दूसरे दर्जे के नागरिक जैसा व्यवहार करती है।

विदेश मंत्रालय ने पिछले सप्ताह बयान में कहा था ‘'अब, जबकि पासपोर्ट का आखिरी पन्‍ना प्रिंट नहीं होगा, इ सी आर (इमिग्रेशन चेक रिक्‍वायर्ड) दर्जे वाले पासपोर्ट धारकों के लिए नारंगी रंग के पासपोर्ट जैकेट वाले पासपोर्ट जारी किए जाएंगे और गैर इसीआर दर्जा वालों के लिए नियमित नीले पासपोर्ट ही जारी होंगे।’’ ईसीआर की जरूरत अधिकतर कम कुशल श्रमिकों को होती है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट किया, ‘‘भारतीय प्रवासी कामगारों से दूसरे दर्जे के नागरिकों जैसा व्यवहार पूरी तरह अस्वीकार्य है। यह कदम भाजपा की भेदभावपूर्ण मानसिकता को दिखाता है।’’

विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया था कि विदेश मंत्रालय और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के अधिकारियों वाली तीन सदस्यीय समिति की सिफारिश को स्‍वीकार कर लिया गया है और यह फैसला किया गया है कि पासपोर्ट का अंतिम पन्ना और पासपोर्ट कानून 1967 और पासपोर्ट नियम 1980 के तहत यात्रा संबंधी कागजात को प्रिंट नहीं किया जाएगा।

पते के साथ यात्रा दस्तावेज के अंतिम पेज को प्रिंट नहीं करने के विदेश मंत्रालय के फैसले के बाद पासपोर्ट वैध दस्तावेज नहीं रह जाएगा।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Politics से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement