Saturday, April 27, 2024
Advertisement

नागरिकता कानून: बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा, CAA पर NDA नेताओं में मतभेद सामने आया

यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने प्रदर्शनकारियों से अपील की है कि वे अपना विरोध शांतिपूर्ण ढंग से ही प्रकट करें।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: December 21, 2019 13:53 IST
Mayawati, Mayawati NDA, Mayawati CAA, Mayawati NDA leaders, Mayawati Citizenship Act- India TV Hindi
Resentment among NDA leaders over CAA is visible, says Mayawati | PTI File

नई दिल्ली: केंद्र सरकार से नए कानून को वापस लेने का आग्रह करते हुए बहुजन समाज पार्टी (BSP) की प्रमुख मायावती ने शनिवार को कहा कि नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के नेताओं में असहमति अब स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है। मायावती ने ट्वीट किया, ‘अब तो नए CAA व NRC के विरोध में केंद्र सरकार के NDA में भी विरोध के स्वर उठने लगे हैं। अत: बसपा की मांग है कि वे अपनी जिद छोड़कर ये फैसले वापस लें।’

इसके साथ ही यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने प्रदर्शनकारियों से भी अपील की है कि वे अपना विरोध शांतिपूर्ण ढंग से ही प्रकट करें। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को कहा कि एनआरसी प्रक्रिया राज्य में लागू नहीं की जाएगी। एनआरसी लागू करने के प्रश्न पर कुमार ने कहा, ‘एनआरसी किस उद्देश्य से लागू की जाएगी? इसे बिल्कुल लागू नहीं किया जाएगा।’ कुमार की पार्टी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सहयोगी जनता दल (यूनाइटेड) ने पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं के विरोध के बावजूद संसद में सीएए का समर्थन किया था।


लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के चिराग पासवान ने भी ट्वीट किया कि उनकी पार्टी ऐसी किसी बात का समर्थन नहीं करेगी, जो लोगों के लिए दिक्कत पैदा करेगी। चिराग ने ट्वीट किया, ‘LJP यह आश्वस्त करना चाहती है कि यह एनआरसी के संबंध में मुस्लिमों, दलितों और समाज के अन्य वंचित समूहों की चिंताओं का पूरा खयाल रखेगी। LJP ऐसे किसी कानून का समर्थन नहीं करेगी, जो जनता के हित के लिए नहीं होगी।’ LJP ने संसद में इस कानून के पक्ष में अपना रुख जताया था। सीएए के मुद्दे पर देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं, जिनमें कई राजनेता, छात्र नेता और कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement