Saturday, April 27, 2024
Advertisement

Land For Job Case: लालू परिवार को बड़ी राहत, राजद सुप्रीमो, राबड़ी और तेजस्वी को मिली जमानत

नौकरी के बदले जमीन मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से लालू प्रसाद, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को जमानत मिल गई है। इन लोगों को 50-50 हजार को निजी मुचलके पर जमानत मिली है।

Reported By : Abhay Parashar Edited By : Niraj Kumar Updated on: October 04, 2023 12:47 IST
लालू परिवार को मिली...- India TV Hindi
Image Source : पीटीआई फाइल लालू परिवार को मिली जमानत

नई दिल्ली: लैंड फॉर जॉब मामले में आज लालू परिवार को दिल्ली की अदालत से बड़ी राहत मिल गई है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने  लालू प्रसाद,तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी तीनों को जमानत दे दी है। तीनों को 50-50 हजार के निजी मुचलके पर जमानत मिली है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 16 अक्टूबर को होगी। 

राउज एवेन्यू कोर्ट ने जारी किया था समन

इससे पहले पिछली सुनवाई में लैंड फॉर जॉब मामले में दाखिल सीबीआई की चार्जशीट पर राउज एवेन्यू कोर्ट ने संज्ञान लिया था। कोर्ट ने लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के साथ ही बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को भी समन जारी किया था। इन तीनों के अलावा 14 अन्य आरोपियों को भी कोर्ट ने समन जारी किया था। पिछली सुनवाई में सीबीआई ने कोर्ट को बताया था कि, लालू प्रसाद यादव के खिलाफ केस चलाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय से  मंजूरी मिल गई है।

3 जुलाई को सीबीआई ने दाखिल की थी नई चार्जशीट

CBI के वकील ने अदालत को बताया था कि मामले में आरोपी तीन अधिकरियों महीप कपूर, मनोज पांडे, और डॉ पीएल बंकर  के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति मिल गई है।  3 जुलाई को सीबीआई ने लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में नई चार्जशीट दाखिल की थी। इस चार्जशीट में आरोपियों में तेजस्वी यादव का भी नाम था। बता दें कि वर्ष 2004 से 2009 के बीच रेलमंत्री रहे लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल के दौरान हुआ था लैंड फॉर जॉब घोटाला हुआ था। इसमें लोगों को जमीन के बदले रेलवे के अलग- अलग डिविजन में नौकरीदी गई थी ।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement