Monday, April 29, 2024
Advertisement

Women Reservation Bill: "अगले 15-16 साल तक महिलाओं को नहीं मिलेगा आरक्षण", ऐसा क्यों बोलीं बसपा प्रमुख मायावती?

एक ओर देश की नई संसद में महिला आरक्षण बिल पर चर्चा जारी है तो वहीं, दूसरी ओर विपक्षी दलों ने इस बिल की खामियों को लेकर केंद्र सरकार की नीयत पर सवाल उठा दिए हैं। अब बसपा प्रमुख मायावती ने भी बिल पर बयान जारी किया है।

Subhash Kumar Written By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Updated on: September 20, 2023 14:49 IST
बसपा प्रमुख मायावती।- India TV Hindi
Image Source : ANI बसपा प्रमुख मायावती।

संसद के विशेष सत्र में महिला आरक्षण बिल (नारी शक्ति वंदन विधेयक) पर चर्चा जारी है। कांग्रेस समेत विभिन्न विपक्षी दलों ने इस बिल पर केंद्र सरकार का साथ दिया है। हालांकि, बिल का समर्थन करते हुए कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने इसमें कुछ खामियां भी गिनाई हैं। वहीं, अब बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने भी इस बिल को लेकर केंद्र सरकार पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है। 

15-16 वर्षों तक आरक्षण नहीं

महिला आरक्षण बिल पर सवाल उठाते हुए बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि बिल में इस प्रकार के प्रावधान बनाए गए हैं जिसके तहत लगभग 15-16 वर्षों तक यानी कई चुनाव तक देश की महिलाओं को ये आरक्षण प्राप्त नहीं होगा। उन्होंने कहा कि इस विधेयक में ऐसे प्रावधान हैं जिसके तहत पहले पूरे देश में जनगणना कराई जाएगी। यानी बिल पास हो जाएगा लेकिन तुरंत लागू नहीं होगा। तब उसके पश्चात पूरे देश में लोकसभा और राज्यसभा का परिसीमन होगा। इसके बाद महिला आरक्षण विधेयक लागू होगाा। 

2011 में हुई थी जनगणना 
मायावती ने कहा कि देश में नए सिरे से जनगणना कराने में काफी वक्त लगता है। 2011 में में पिछली बार जनगणना हुई थी। इसके बाद से आज तक पुन: जनगणना नहीं हो पाई। इस नई जनगणना में अनेकों वर्ष लगेंगे फिर परिसीमन होगा। परिसीमन में भी कई साल फिर से लगेंगे। इस परिसीमन के पश्चात महिला आरक्षण बिल को लागू किया जाएगा। जबकि 128वें संशोधन विधेयक की सीमा ही 15 साल रखी गई है। इस प्रकार से ये स्पष्ट है कि ये बिल महिलाओं को आरक्षण देने की साफ नीयत से नहीं लाया गया है। बल्कि आने वाले विधानसभा व लोकसभा चुनाव में देश की भोली-भाली महिलाओं को प्रलोभन देकर उनका वोट हासिल करने की नीयत  से लाया गया है। 

ये भी पढ़ें- अधीर रंजन ने ऐसा क्या किया, जिसपर अमित शाह ने कहा- 'किस प्रकार के समाज की आप रचना चाहते हैं भाई?'

ये भी पढ़ें- Parliament Special Session: सोनिया गांधी ने ‘नारीशक्ति वंदन विधेयक’ पर मोदी सरकार को किया सपोर्ट, सरकार से एक मांग भी की

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement