Tuesday, March 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. ऋषि सुनक ने परिवार के साथ PM मोदी से की मुलाकात, प्रधानमंत्री ने शेयर की तस्वीरें

ऋषि सुनक ने परिवार के साथ PM मोदी से की मुलाकात, प्रधानमंत्री ने शेयर की तस्वीरें

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने परिवार के साथ पीएम मोदी से मुलाकात की। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर तस्वीरें शेयर की हैं।

Edited By: Amar Deep
Published : Feb 18, 2025 22:40 IST, Updated : Feb 18, 2025 22:50 IST
ऋषि सुनक ने परिवार के साथ PM मोदी से की मुलाकात।
Image Source : NARENDRA MODI (X) ऋषि सुनक ने परिवार के साथ PM मोदी से की मुलाकात।

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने पीएम मोदी से मुलाकात की। इस दौरान ऋषि सुनक का परिवार भी मौजूद रहा। सभी के साथ पीएम मोदी ने मुलाकात की। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर मुलाकात की तस्वीरें शेयर की हैं। इसके साथ ही पीएम मोदी ने लिखा, 'ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनके परिवार से मिलकर बहुत खुशी हुई। हमारे बीच कई विषयों पर शानदार बातचीत हुई। सुनक भारत के बहुत अच्छे मित्र हैं और भारत-ब्रिटेन संबंधों को और भी मजबूत बनाने के इच्छुक हैं।'

संसद भवन का किया दौरा

बता दें कि ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक इन दिनों भारत दौरे पर हैं। वह लगातार देश के अलग-अलग हिस्सों में जाकर भारत की विविधता को देख रहे हैं। इसी क्रम में पीएम मोदी से मुलाकात से पहले ऋषि सुनक ने अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति और दोनों बेटियों के साथ संसद भवन का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति भी मौजूद थीं। लोकसभा महासचिव उत्पल कुमार सिंह ने सुनक और उनके परिवार का स्वागत किया। संसद भवन में ऋषि सुनक ने गैलरी, चैंबर और संविधान हॉल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने इसकी वास्तुकला और भव्यता की जमकर तारीफ की।

वित्त मंत्री से भी की मुलाकात

वहीं ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने आज ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भी मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने ऐसे नए अवसरों पर चर्चा की, जिनसे दोनों देशों के बीच बाजार आधारित वित्तीय संबंधों को और मजबूत किया जा सके और आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा मिल सके। वित्त मंत्रालय ने 'एक्स' पर पोस्ट में कहा, "केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज नई दिल्ली में ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मुलाकात की।" पोस्ट में कहा गया कि दोनों नेताओं ने बाजार आधारित वित्तीय संबंधों को मजबूत करने तथा आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिए संभावित नए अवसरों पर चर्चा की। मंत्रालय ने पोस्ट में कहा, "वित्त मंत्री ने कहा कि राष्ट्रमंडल का उपयोग करना महत्वपूर्ण है ताकि आपसी हितों के मुद्दों को जी-7 एजेंडा में शामिल किया जा सके, जिससे वैश्विक दक्षिण को लाभ हो।" 

यह भी पढ़ें- 

'बेशर्मी से एक साथ रह रहे हो', लिव-इन पार्टनर की याचिका पर हाईकोर्ट ने की टिप्पणी; जानें पूरा मामला

सत्येंद्र जैन की बढ़ी मुश्किलें! राष्ट्रपति ने दी केस चलाने की इजाजत, जानें पूरा मामला

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement