Friday, May 10, 2024
Advertisement

'गाजा में जो हो रहा, उसकी निंदा के लिए पर्याप्त शब्द नहीं, इंसान के तौर पर शर्म आती है मुझे', जानें प्रियंका गांधी ने और क्या कहा

गाजा के अस्पताल में हुए हमले की वजह से दुनियाभर में हड़कंप मचा हुआ है। इसी मुद्दे को लेकर प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट किया और कहा कि एक महिला, एक मां, एक इंसान के तौर पर मुझे शर्म आती है।

Rituraj Tripathi Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Updated on: October 19, 2023 0:02 IST
Priyanka Gandhi- India TV Hindi
Image Source : PTI गाजा के अस्पताल पर हुए हमले पर प्रियंका ने जताई चिंता

नई दिल्ली: इजरायल और हमास के बीच चल रही जंग क्रूर होती जा रही है। हालही में खबर सामने आई कि गाजा के अल अहली अस्पताल पर एक हमला हुआ, जिसमें करीब 500 लोगों की मौत की खबर है। हमास ने इस हमले के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है, वहीं इजरायल का कहना है कि ये हमला उसने नहीं किया है। इसी मुद्दे पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने एक्स पर पोस्ट किया है।

प्रियंका ने कहा, 'अस्पतालों पर बमबारी, बच्चों की हत्या, नागरिकों के भोजन, पानी और दवाइयों की आपूर्ति में रुकावट। गाजा में जो भयावहता हो रही है, उसकी निंदा करने के लिए पर्याप्त शब्द नहीं हैं। एक महिला, एक मां, एक इंसान के तौर पर मुझे शर्म आती है कि दुनिया इन अपराधों को इतनी बेदर्दी से करने की इजाजत दे रही है।'

गाजा के अस्पताल की घटना पर इस्लामिक देशों में उबाल

गाजा के अस्पताल पर तथाकथित इजरायली हमले में 500 से अधिक लोगों के मारे जाने की घटना के बाद से इस्लामिक देशों में उबाल आ गया है। बुधवार को अरब से लेकर अफ्रीका तक और मिडिल-ईस्ट से लेकर यूरोप तक इजरायल के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन हुए। प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों में कई जगहों पर जानलेवा और खूनी झड़पें हुई। बता दें कि यह विरोध प्रदर्शन दुनिया के विभिन्न देशों में गाजा के एक अस्पताल में हुए विस्फोट में सैकड़ों लोगों के मारे जाने की खबर के कुछ ही घंटों के भीतर शुरू हो गया। प्रदर्शनकारियों ने वेस्ट बैंक में फिलस्तीनी सुरक्षा बलों और पड़ोसी देश जॉर्डन में पुलिस पर पथराव किया।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement