Friday, April 26, 2024
Advertisement

अयोध्या: बाबरी ढांचा गिराने के मामले में फैसला, सभी आरोपियों को किया गया बरी

Babri demolition case: अयोध्या में 6 दिसंबर 1992 को बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में आज बुधवार 30 सितंबर को CBI की विशेष अदालत ने फैसला सुनाया।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: November 26, 2020 22:57 IST
Babri demolition case- India TV Hindi
Image Source : PTI Babri demolition case

Babri demolition case: अयोध्या में 6 दिसंबर 1992 को बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में आज बुधवार 30 सितंबर को CBI की विशेष अदालत ने फैसला सुनाया। कोर्ट ने मामले के सभी आरोपियों को बरी कर दिया गया है। करीब तीन दशक पुराने इस मामले में देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती जैसे कई बड़े नेताओं सहित कुल 49 आरोपी थे। हालांकि, कुल आरिपोयों में से 17 का निधन हो चुका है जबकि बाकियों के नाम मुकदमे में थे। अब कोर्ट ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया। जज एस के यादव ने कहा कि घटना पूर्वनियोजित नहीं थी।

Latest Uttar Pradesh News

Babri Demolition Case Verdict Live Updates

Auto Refresh
Refresh
  • 12:27 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    अयोध्या में बाबरी ढांचा गिराए जाने पर CBI कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए आडवाणी, जोशी, उमा सहित सभी आरोपियों को बरी कर दिया।

  • 12:22 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    एलके अडवाणी, एमएम जोशी, उमा भारती, कल्याण सिंह,नृत्य गोपालदास और सतीश प्रधान वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कोर्ट से जुड़ रहे हैं।

  • 12:20 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    जज एस के यादव ने कहा कि घटना पूर्वनियोजित नहीं थी।

  • 12:18 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    जज ने फैसला पढ़ना शुरू कर दिया है।

  • 12:18 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    2000 से भी ज़्यादा पन्नों का फ़ैसला होगा।

  • 12:18 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    जज कोर्ट रूम में पहुंच गए हैं। अब से कुछ ही देर में फैसला आ सकता है।

  • 12:10 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    एलके अडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती आदि के ख़िलाफ़ IPC की धारा 153(a), 153(b), 295, 505 के तहत मुक़द्दमा दर्ज है। अगर ये दोषी पाए जाते हैं तो इन्हें अधिकतम 3 साल तक की सज़ा हो सकती है। हालांकि ये हाईकोर्ट में इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील कर सकते हैं। अपील करने के लिए वह CBI कोर्ट में बेल एप्लिकेशन फ़ाइल कर सकते हैं। यह सभी जमानती अपराध (bailable offence) हैं। इसलिए इन्हें बेल मिल सकती है। अगर इन्हें क्लिनचिट दे दी जाती है तो CBI हाईकोर्ट में फ़ैसले के ख़िलाफ़ रिव्यू फ़ाइल कर सकती है।

  • 12:08 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    लल्लू सिंह, साक्षी महाराज और ब्रिज भूषण शरण सिंह तीनों मौजूदा सांसद हैं और मामले में आरोपी हैं। अगर ये तीनों दोषी पाए जाते हैं तो सुप्रीम कोर्ट के 2016 के फ़ैसले के मुताबिक़ तत्काल ही इनकी लोकसभा की सदस्यता समाप्त हो जाएगी। इनके द्वारा उच्च अदालत में अपील करने का भी इंतज़ार नहीं किया जाएगा।

  • 11:58 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    अभी जज कोर्ट रूम में नहीं पहुंचे हैं। जज आने के बाद पहले  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी पर फैसला सुनाएंगे।

  • 11:42 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    आज कोर्ट दो FIR -197/1992 और 198/1992 पर फैसला सुनाएगी। FIR 197 अज्ञात कारसेवकों के खिलाफ ढांचा तोड़ने की है और दूसरी FIR 198 भाजपा नेता एलके अडवाणी, एमएम जोशी, उमा भारती, कल्याण सिंह, विनय कटियार, साक्षी महाराज, लल्लू सिंह और बीबी शरण सिंह के खिलाफ कारसेवकों को भड़काने की है।

  • 11:27 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    एलके आडवाणी, एमएम जोशी और उमा भारती वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में हाजिर हो सकते हैं।

  • 11:17 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    अभी जिन 32 आरोपियों का नाम मुकदमे में है, उनमें से 26 कोर्ट रूम में मौजूद हैं। आडवाणी, जोशी, नृत्य गोपालदास, सतीश प्रधान, कल्याण सिंह और उमा भारती को छोड़कर बाकि सभी कोर्ट रूम में हैं।

  • 11:10 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    कोर्ट रूम की तस्वीर

    कोर्ट रूम की तस्वीर

    Image Source : INDIATV
    कोर्ट रूम की तस्वीर

    कोर्ट रूम की तस्वीर

    Image Source : INDIATV
    कोर्ट रूम की तस्वीर

    कोर्ट रूम की तस्वीर

    Image Source : INDIATV
    कोर्ट रूम की तस्वीर

  • 11:01 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    सीबीआई की विशेष अदालत की कार्यवाही जारी है।

  • 10:43 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    सीबीआई न्यायाधीश एस के यादव अदालत पहुंचे। आरोपी भी कोर्ट में बैठे हैं।

  • 10:36 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    अब से पांच मिनट में जज कोर्ट रूम में जाएंगे। अभी वह अपने चैंबर में हैं।

  • 10:34 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    वेदान्ती महाराज, आचार्य धर्मदास और पवन पांडेय कोर्ट पहुंचे।

  • 10:09 AM (IST) Posted by Manoj Kumar

    अयोध्या समेत यूपी में हाई अलर्ट

    अयोध्या में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।  फैसले को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। लखनऊ में दो अपर पुलिस अधीक्षक और 13 पुलिस उपाधीक्षकों के साथ 8 कंपनी अतिरिक्त पीएसी लगाई गई है। डीआईजी दीपक कुमार के मुताबिक, सीआईडी और एलआईयू की टीमों को सादी वर्दी में संवेदन शील इलाकों में तैनात किया गया है। बाहरी लोग अयोध्या में आकर माहौल न बिगाड़ने पाएं इसको लेकर खास सतर्कता बरती जा रही है। उन्होंने बताया कि पूरे जिले में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार को और सख्ती बरती जाएगी।

  • 10:09 AM (IST) Posted by Manoj Kumar

    इन लोगों को प्रभावित करेगा फैसला

    कुल 32 ऐसे आरोपी है, जो अब भी केस में हैं। इनमें लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, कल्याण सिंह, उमा भारती, विनय कटियार, साध्वी ऋतंभरा, महंत नृत्य गोपाल दास, डॉ. राम विलास वेदांती, चंपत राय, महंत धर्मदास, सतीश प्रधान, पवन कुमार पांडेय, लल्लू सिंह, प्रकाश शर्मा, विजय बहादुर सिंह, संतोष दुबे, गांधी यादव, रामजी गुप्ता, ब्रज भूषण शरण सिंह, कमलेश त्रिपाठी, रामचंद्र खत्री, जय भगवान गोयल, ओम प्रकाश पांडेय, अमर नाथ गोयल, जयभान सिंह पवैया, महाराज स्वामी साक्षी, विनय कुमार राय, नवीन भाई शुक्ला, आरएन श्रीवास्तव, आचार्य धर्मेंद्र देव, सुधीर कुमार कक्कड़ और धर्मेंद्र सिंह गुर्जर शामिल हैं।

  • 10:08 AM (IST) Posted by Manoj Kumar

    ठाकरे और सिंधिया समेत 17 आरोपियों की मौत

    28 साल चले इस मुकदमें में 351 गवाह पेश किए गए और क़रीब 600 दस्तावेज़ हुए। मामले में CBI ने कोर्ट में कुल 49 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट फाइल की थी जिसमें से 17 की मौत हो चुकी है। इनमें शिवसेना सुप्रीमो बाला साहेब ठाकरे, विश्व हिंदु परिषद के पूर्व अध्यक्ष अशोक सिंघल, गिरिराज किशोर, विष्णुहरी डालमिया, मोरेश्वर सावें, महंत अवैद्यनाथ, महामंडलेश्वर जगदीश मुनि, बैकुंठ लाल शर्मा, परमहंस रामचंद्र दास, डॉ. सतीश नागर, डीबी राय, रमेश प्रताप सिंह, हरगोविंद सिंह, लक्ष्मी नारायण दास, राम नारायण दास, विनोद कुमार और राजमाता सिंधिया हैं।

  • 10:07 AM (IST) Posted by Manoj Kumar

    कुछ आरोपी कोर्ट पहुंचे

    ढांचा गिराए जाने के आरोपियों में शामिल विनय कटियार, धर्मदास वेदांती, लल्लू सिंह, पवन पांडेय और चंपत राय कोर्ट पहुंच चुके हैं।

  • 10:04 AM (IST) Posted by Manoj Kumar

    थोड़ी देर में बाबरी ढांचा गिराए जाने पर कोर्ट का फैसला

    अयोध्या में 1992 में गिराए गए बाबरी ढांचे को लेकर थोड़ी देर में विशेष सीबीआई अदालत अपना फैसला सुनाएगी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement