Thursday, May 02, 2024
Advertisement

मायावती का बयान, केंद्र लॉकडाउन को बढ़ाता है तो BSP का समर्थन

कोरोना वायरस के मामलों को लेकर उत्तर प्रदेश में स्थिति महाराष्ट्र और दिल्ली जैसे राज्यों के मुकाबले कुछ बेहतर है, उत्तर प्रदेश में अबतक कोरोना वायरस के 431 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें 32 लोग पूरी तरह से ठीक भी हुए हैं लेकिन 4 लोगों की मौत भी हुई है।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 11, 2020 11:33 IST
BSP will support centre on lockdown extension says Mayawati- India TV Hindi
BSP will support centre on lockdown extension says Mayawati

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए अगर केंद्र सरकार लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने का फैसला लेती है तो बहुजन समाज पार्टी उसका समर्थन करेगी। मायावती ने संकट की इस घड़ी में राज्य और केंद्र सरकार से दलगत राजनीति से ऊपर उठकर समाज के सभी वर्गों खासकर गरीब तबके को हर संभव मदद पहुंचाने की अपील की है और साथ में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे डाक्टरों, नर्सों, सफाई कर्मचारियों और पुलिस कर्मियों की सुरक्षा के लिए कदम उठाने के लिए भी कहा है। मायावती ने अपने ट्वीट संदेश के जरिए यह बयान दिया है। 

मायावती ने ट्वीट संदेश में लिखा, "कोरोना वायरस के घातक प्रकोप की वजह से देश में जारी 21-दिवसीय लाॅकडाउन को, इसकी हर स्तर पर गहन समीक्षा करके व व्यापक जनहित का भी पूरा-पूरा ध्यान रखकर यदि केन्द्र सरकार इसे और आगे बढ़ाने का कोई फैसला लेती है तो बी.एस.पी. इसका स्वागत करेगी।"

मायावती ने अगले ट्वीट संदेश में लिखा, "लेकिन केन्द्र व राज्य सरकारों से भी अपील है कि वे इस राष्ट्रीय संकट की घड़ी में जाति, धर्म व दलगत राजनीति से ऊपर उठकर व कोई भी फैसला लेते समय खासकर गरीबों, कमजोर तबकों, मजदूरों व किसानों आदि के हितों व इनकी मदद का जरूर ध्यान रखें।"

इसके बाद बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो ने एक और ट्वीट किया जिसमें लिखा, "साथ ही, कोरोना वायरस के प्रकोप से जूझने वाले सभी डाक्टरों, नर्सों, सफाई व पुलिसकर्मियों तथा अप्रत्यक्ष तौर पर ऐसी देशसेवा में लगे सभी लोगों के हर प्रकार के बचाव व पारिवारिक सुरक्षा आदि के लिए भी केन्द्र व राज्य सरकारों को काफी तत्पर दिखना चाहिये ताकि इनकी हौंसलाअफजाई होती रहे।"

कोरोना वायरस के मामलों को लेकर उत्तर प्रदेश में स्थिति महाराष्ट्र और दिल्ली जैसे राज्यों के मुकाबले कुछ बेहतर है, उत्तर प्रदेश में अबतक कोरोना वायरस के 431 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें 32 लोग पूरी तरह से ठीक भी हुए हैं लेकिन 4 लोगों की मौत भी हुई है। 

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement