Wednesday, December 31, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. UP: मिर्जापुर-सोनभद्र में ग्रामीण पेयजल आपूर्ति परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे PM मोदी

UP: मिर्जापुर-सोनभद्र में ग्रामीण पेयजल आपूर्ति परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 नवंबर को सुबह 11:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उत्तर प्रदेश के विंध्याचल क्षेत्र के मिर्जापुर और सोनभद्र जिलों में ग्रामीण पेयजल आपूर्ति परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Nov 20, 2020 04:28 pm IST, Updated : Nov 20, 2020 04:28 pm IST
UP: मिर्जापुर-सोनभद्र में ग्रामीण पेयजल आपूर्ति परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे PM मोदी- India TV Hindi
Image Source : PTI UP: मिर्जापुर-सोनभद्र में ग्रामीण पेयजल आपूर्ति परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे PM मोदी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 नवंबर को सुबह 11:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उत्तर प्रदेश के विंध्याचल क्षेत्र के मिर्जापुर और सोनभद्र जिलों में ग्रामीण पेयजल आपूर्ति परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। आयोजन के दौरान प्रधानमंत्री ग्राम जल और स्वच्छता समिति/पानी समिति के सदस्यों के साथ भी बातचीत करेंगे। 

कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहेंगे। इस परियोजना से 2995 गांवों के सभी ग्रामीण घरों में घरेलू नल जल कनेक्शन उपलब्ध होंगे और इन जिलों की लगभग 42 लाख आबादी को लाभ होगा। इन सभी गांवों में ग्राम जल और स्वच्छता समितियां/पानी समिति का गठन किया गया है, जो संचालन और रखरखाव की जिम्मेदारी संभालेंगी। 

परियोजनाओं की कुल अनुमानित लागत 5555.38 करोड़ रुपये है। परियोजनाओं को 24 महीनों में पूरा करने की योजना है। यह कार्य जल जीवन मिशन को आगे बढ़ाते हुए किया जा रहा है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री द्वारा 15 अगस्त 2019 को लाल किले की प्राचीर से जल जीवन मिशन की घोषणा की गई थी।

जल जीवन मिशन का लक्ष्य 2024 तक देश के प्रत्येक ग्रामीण घर में घरेलू नल कनेक्शन प्रदान करना है। अगस्त 2019 में मिशन की घोषणा के समय 18.93 करोड़ ग्रामीण घरों में से केवल 3.23 करोड़ घरों (17%) में नल के पानी के कनेक्शन थे, जिसका मतलब है कि 15.70 करोड़ ग्रामीण घरों में 2024 तक नल कनेक्शन दिए जाने थे।

पिछले 15 महीनों में कोविड-19 महामारी के बावजूद 2.63 करोड़ घरों में नल जल कनेक्शन दिया गया है और वर्तमान में लगभग 5.86 करोड़ (30.67%) ग्रामीण घरों में नल जल कनेक्शन है।

Latest Uttar Pradesh News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Uttar Pradesh से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement