Friday, March 29, 2024
Advertisement

शिया वक्फ बोर्ड ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, 'बेरोजगारी बेच रहे हैं मदरसे, इन्हें बंद करें'

शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखकर मदरसों को बंद करने मांग की है।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: January 09, 2018 21:44 IST
Waseem Rizvi- India TV Hindi
Image Source : ANI Waseem Rizvi

नई दिल्ली:  उत्तर प्रदेश के शिया वक्फ बोर्ड ने ऐसी मांग कर दी जिसे लेकर विवाद शुरू हो गया है। शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखकर मदरसों को बंद करने मांग की है। रिजवी का कहना है कि मदरसों में पढ़ाई के नाम पर मजाक हो रहा है। कुछ संगठन और कट्टरपंथी मुसलमान बच्चों को सिर्फ मदरसे में पढ़ाने की बात कहकर अपनी दुकान चला रहे हैं। मुसलमान बच्चों से शिक्षा का हक छीन रहे हैं।

वसीम रिजवी का कहना है कि मदरसों को बंद करके उन्हें कॉन्वेंट स्कूलों में तब्दील कर दिया जाए जहां इस्लामिक एजुकेशन का भी ऑप्शन हो लेकिन ये जरूरी न हो। प्रधानमंत्री को लिखी चिट्ठी में वसीम रिजवी ने लिखा कि मदरसों में डॉक्टर, इंजिनियर तो पैदा नहीं किए लेकिन कुछ मदरसों से आतंकी जरूर निकले हैं। इन मदरसों की फंडिंग की जांच भी होनी चाहिए...क्योंकि हो सकता है कुछ मदरसों को आंतकवादी संगठनों से फंडिग हो रही हो।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement