Saturday, January 03, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. उत्तर प्रदेश के बरेली में भूख से हुई एक और मौत, खबर मिलते ही दौड़ा प्रशासन

उत्तर प्रदेश के बरेली में भूख से हुई एक और मौत, खबर मिलते ही दौड़ा प्रशासन

नेमंचद्र की 90 साल की मां कहती है कि तीन दिन से उनके घर में खाना नहीं पका था। जो राशन मिला था, वो बेचकर बेटे की दवाई खरीदी थी। उसके बाद घर में कुछ नहीं बचा था। ये खबर जब फैली तो अफसरों की हवाईयां उड़ गई।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Jan 05, 2018 07:58 am IST, Updated : Jan 05, 2018 08:12 am IST
Uttar-Pradesh-42-year-old-paralysed-man-dies-of-starvation-in-Bareilly- India TV Hindi
उत्तर प्रदेश के बरेली में भूख से हुई एक और मौत

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में भूख से मौत का एक और मामला सामने आया है। नया मामला प्रदेश के बरेली जिले के भमोरा का है जहां 42 साल के एक शख्स की मौत हो गई है। परिवार वालों का कहना है कि मौत भूख की वजह से हुई है। इस पूरे मामले के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है। लेखपाल की रिपोर्ट में कहा गया है कि शख्स के घर में अन्न का एक दाना भी नहीं था। मृतक का नाम नेमचंद्र है और वो अपनी मां के साथ रहता था।

नेमंचद्र की 90 साल की मां कहती है कि तीन दिन से उनके घर में खाना नहीं पका था। जो राशन मिला था, वो बेचकर बेटे की दवाई खरीदी थी। उसके बाद घर में कुछ नहीं बचा था। ये खबर जब फैली तो अफसरों की हवाईयां उड़ गई। लेखपाल घर के अंदर गई और जब बाहर निकली तो उन्होंने बताया कि नेमचंद्र की मौत भूख से ही हुई है। मामला बढ़ा तो सूबे के मंत्री तक पहुंच गया। हालांकि यूपी सरकार के वित्त मंत्री का कहना है कि मौत बीमारी से हुई है भूख से नहीं।

चूल्हा बुझा पड़ा है। पतीलियां खाली हैं। नेमंचद्र की मौत के बाद लोग तुलसी और गंगाजल लेकर आ रहे हैं लेकिन मां चाहती थी कि मौत के पहले बेटे के लिए रोटी और चावल कोई ले आता तो बेटे को जिंदगी मिल जाती। गोद में तड़प-तड़प कर उसे मौत नहीं मिलती।

बता दें कि पिछले वर्ष के नवंबर माह में ही बरेली में भी एक ऐसा मामला सामने आया था, जिसमें आरोप था कि एक महिला की भूख की वजह से मौत हो गई। मृतक महिला के पति के मुताबिक, भुखमरी ने उनकी पत्नी की जान ली। इस मामले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) में खामी का एक और पहलू भी उजागर हुआ। बताया गया कि मृतका के पति राशन दुकानदार के पास अनाज के लिए पहुंचे थे लेकिन राशन डीलर ने उन्हें अनाज देने से मना कर दिया। पति के मुताबिक राशन डीलर ने बायोमेट्रिक निशान के लिए महिला की मौजूदगी की मांग की।

Latest Uttar Pradesh News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Uttar Pradesh से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement