Tuesday, April 30, 2024
Advertisement

योगी का बड़ा फैसला, यूपी के राशन कार्ड पर देश भर में मिलेगा राशन, 30 लाख खातों में पहुंची दूसरी किश्त

अब दूसरे प्रदेशों में रह रहे यूपी के प्रवासी मजदूर उत्तर प्रदेश का राशन कार्ड दिखाकर राशन प्राप्त कर सकेंगे।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: May 01, 2020 12:55 IST
Uttar Pradesh Rashan Card latest news- India TV Hindi
Image Source : AP Rashan Card Uttar Pradesh

लखनऊ। खाद्यान्न उपलब्ध कराने के लिए योगी सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। अब दूसरे प्रदेशों में रह रहे यूपी के प्रवासी मजदूर उत्तर प्रदेश का राशन कार्ड दिखाकर राशन प्राप्त कर सकेंगे। इसके साथ ही प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि यूपी के अलावा अब राज्य में रह रहे दूसरे प्रदेशों के प्रवासी और दिहाड़ी मजदूरों को खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही प्रदेश सरकार ने 16 श्रेणी के 30 लाख कामगारों जैसे धोबी,मिस्त्री, मोची,नाई, कुम्हार, राजमिस्त्री आदि के लिए भरण-पोषण भत्ते की दूसरी किश्त उनके खातों में डाली गई है। 

दूसरे प्रदेश में फंसे यूपी के मजदूरों के लिए योगी सरकार ने अब तक का सबसे बड़ा कदम उठाया है। इसके तहत यूपी के अलावा दूसरे प्रदेशों में भी प्रवासी और दिहाड़ी मजदूरों को खाद्यान्न मिलेगा। भारत के किसी दूसरे प्रदेश में यूपी का राशन कार्ड नंबर बताने पर खाद्यान्न उपलब्ध होगा। राष्ट्रीय राशन पोर्टिबिलिटी के तहत भारत भर में खाद्यान्न प्रदान किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर दूसरे प्रदेश का व्यक्ति भी यूपी में अपना राशन कार्ड नंबर बता कर खाद्यान्न ले सकेगा। सरकार की ओर से कहा गया है कि जो  जहां है वही योगी सरकार आप तक खाद्यान्न पहुंचाएगी। 

30 लाख खातों में दूसरी किस्त 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर के जारिए जानकारी दी कि आज हम एक बार फिर से अपने 30 लाख श्रमिक वर्ग को दूसरी बार भरण पोषण भत्ता की राशि जारी कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने यहां पर निर्माण श्रमिकों,रोज कमाने वाले- ठेली, खोमचा, रेहड़ी, रिक्शा, ई-रिक्शा,कुली, ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में 16 श्रेणी के कामगारों-धोबी,मिस्त्री, मोची,नाई, कुम्हार, राजमिस्त्री आदि के लिए भरण-पोषण भत्ता देने की व्यवस्था की है। इसके अलवा अब तक ऐसे 30 लाख निर्माण श्रमिकों के साथ अन्य सभी श्रमिकों को ये सुविधा उपलब्ध कराई गई है। 

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement