Monday, April 29, 2024
Advertisement

यूपी: ग्रेटर नोएडा के जेवर थाने में दिव्यांग से मारपीट, वीडियो वायरल होने के बाद ADCP ने दिया ये बयान

एडीसीपी ने बताया कि वादी के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। इसमें वीडियो में दिख रहे महिला और पुरुष को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया गया है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: March 29, 2022 14:21 IST
viral video of Divyang in jewar greater noida - India TV Hindi
Image Source : SCREENSHOT/VIRALVIDEO viral video of Divyang in jewar greater noida 

Highlights

  • ग्रेटर नोएडा के जेवर थाने में दिव्यांग से मारपीट
  • वीडियो वायरल होने के बाद ADCP ने बताई विवाद की वजह
  • वीडियो में दिख रहे महिला और पुरुष को गिरफ्तार किया गया

लखनऊ: यूपी के ग्रेटर नोएडा के थाना जेवर इलाके में दिव्यांग से मारपीट के मामले में ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी का बयान सामने आया है। उन्होंने इस वायरल वीडियो के बारे में बताया कि चुरौली के रहने वाले जुगेन्द्र पुत्र शिवराज ने अपना स्कूल अपने ही दिव्यांग रिश्तेदार गजेन्द्र को चलाने के लिए दिया था। कोरोना की वजह से जब स्कूल बंद हो गया तो स्कूल मालिक ने स्कूल में किरायेदार रख दिए। इसी स्कूल को लेकर दोनों रिश्तेदारों में विवाद हो गया, जिसके बाद मारपीट हुई। 

एडीसीपी ने बताया कि वादी के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। इसमें वीडियो में दिख रहे महिला और पुरुष को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया गया है। मामले में जांच जारी है और अन्य कानूनी कार्रवाई की जा रही है। 

गौरतलब है कि हालही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक दिव्यांग स्कूटर पर बैठा दिखाई दे रहा था और एक महिला एवं पुरुष डंडे से उस पर हमला कर रहे थे। वीडियो में ये भी दिख रहा था कि महिला एवं पुरुष डंडे से दिव्यांग को भी पीट रहे हैं और उन्होंने स्कूटर भी तोड़ने की कोशिश की। 

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement