Sunday, January 25, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. झारखण्ड
  3. धनबाद: दामोदर नदी में डूबे 4 युवकों के शव बरामद, लापता 2 लोगों की तलाश जारी

धनबाद: दामोदर नदी में डूबे 4 युवकों के शव बरामद, लापता 2 लोगों की तलाश जारी

झारखंड के धनबाद जिले में तेलमुच्छो घाट के पास दामोदर नदी में बुधवार शाम को स्नान करते समय चार युवकों की डूबने से की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लापता हो गए।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Nov 06, 2025 11:05 pm IST, Updated : Nov 06, 2025 11:15 pm IST
सांकेतिक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : PTI सांकेतिक तस्वीर

धनबादः झारखंड के धनबाद जिले में दामोदर नदी में नहाते समय डूबे चार युवकों के शव गुरुवार को स्थानीय गोताखोरों ने बरामद कर लिए, जबकि दो अन्य लापता हैं। पुलिस ने बताया कि उनकी तलाश जारी है। यह घटना बुधवार को महुदा थाना क्षेत्र के तेलमुचो घाट के पास हुई। महुदा थाना प्रभारी ललित रंजन भगत ने बताया कि रांची से एनडीआरएफ की एक इकाई ने स्थानीय गोताखोरों के साथ मिलकर शव बरामद किए। ये युवक कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पवित्र स्नान करने नदी पर आए थे। कुछ युवकों के दो अलग-अलग समूह तेलमोचो में इस अनुष्ठान के लिए पहुंचे थे।

नदी से चार शव बरामद

पुलिस ने कहा कि मृतकों की पहचान बाघमारा के भीमकलानी निवासी सन्नी कुमार (20), भूली निवासी रोहन कुमार यादव (20) और अनीश यादव (20) के रूप में हुई है। भूली निवासी विजय कुमार यादव का शव बुधवार को बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार, ये युवक बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर नदी में स्नान करने आए थे। नदी में डूबे युवकों में से तीन भूली के और दो जिले के बाघमारा इलाके के थे। नदी में डूबे युवक कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पवित्र स्नान करने आए थे।

 बाघमारा थाना क्षेत्र के भीमकनाली से पहला समूह बुधवार सुबह करीब 11 बजे नदी में उतरा। उनमें से पांच तेज धारा में बह गए। ग्रामीणों ने तीन को बचा लिया, लेकिन दो सुमित राय (17) और सनी चौहान (21) - लापता हो गए। दूसरा समूह भूली ए-ब्लॉक का था। उनमें से पाँच - विजय यादव, रोहित उर्फ ​​छोटू, रोहन उर्फ ​​गोलू, प्रियांशु और अनीश नदी किनारे नहाने गए थे। प्रियांशु किनारे पर ही रुक गया जबकि बाकी चार नदी में उतर गए। जब ​​वे वापस नहीं लौटे तो प्रियांशु ने उनकी तलाश की और बाद में उनके परिजनों को सूचित किया।

स्थानीय लोगों ने किया रोड जाम

घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों और परिजनों ने कार्रवाई और और बेहतर बचाव अभियान की मांग को लेकर धनबाद-बोकारो मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। पुलिस और नागरिक प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्हें जाम हटाने के लिए राजी किया। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि दामोदर नदी में अवैध रेत खनन के कारण नदी की गहराई और प्रवाह बदल गया है, जिससे डूबने की घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। उन्होंने प्रशासन से आगे की त्रासदियों को रोकने के लिए सख्त कार्रवाई करने की मांग की। 

 

इनपुट- भाषा

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। झारखण्ड से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement