Saturday, December 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. झारखण्ड
  3. बकरी चोरी करते हुए पकड़ाए दो लोग, भीड़ ने पीट-पीटकर कर दी हत्या

बकरी चोरी करते हुए पकड़ाए दो लोग, भीड़ ने पीट-पीटकर कर दी हत्या

झारखंड पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्वी सिंहभूम जिले में बकरी चोरी करते हुए पकड़े जाने पर दो लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि हमने बकरी के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है।

Edited By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Feb 22, 2025 06:02 pm IST, Updated : Feb 22, 2025 06:06 pm IST
Two people were caught stealing a goat the mob beat them to death in jharkhand- India TV Hindi
Image Source : PIXABAY प्रतीकात्मक तस्वीर

झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में बकरी चोरी करते पकड़े जाने पर भीड़ ने कथित तौर पर दो लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना शुक्रवार रात चाकुलिया थाना क्षेत्र के जोड़सा गांव में हुई। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ऋषभ गर्ग ने बताया कि बकरी के मालिक ने दोनों को बकरी चुराते हुए पकड़ लिया। इसके बाद मालिक ने भीड़ के साथ मिलकर उनकी पिटाई की और उनमें से एक मौके पर ही गिर गया। उन्होंने बताया कि घायलों को एमजीएम अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। उन्होंने कहा, “हमने बकरी के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य अपराधियों को भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।” 

देवघर में बम मारकर हत्या

बता दें कि इससे पहले देवघर जिले में एक माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक की अज्ञात आरोपियों ने बम मारकर हत्या कर दी। घटना गुरुवार सुबह हुई, जब प्रधानाचार्य अपनी स्कूटी से कुछ सामान लेने जा रहे थे। रास्ते में अज्ञात व्यक्तियों ने उन पर बम से हमला कर दिया, जिसमें उनकी मौत हो गई। उप-मंडल पुलिस अधिकारी (मधुरपुर) सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि महुआडाबर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय कुमार दास स्कूल से किसी काम के लिए दोपहिया वाहन पर जा रहे थे, तभी अज्ञात व्यक्तियों ने उन पर बम फेंका। उन्होंने कहा कि दास को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

पुलिस ने कही ये बात

एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि हमले का कारण और हमलावरों की संख्या अभी पता नहीं चल पाई है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है। मृतक के परिजनों का कहना है कि जमीन विवाद के चलते हत्या की आशंका है। हमला स्कूल के पास ही हुआ है। जानकारी के अनुसार एसडीएम का सामान लेने के लिए प्राचार्य स्कूल से निकले थे। लगभग 100 मीटर की दूरी पर दो लोग घात लगाकर बैठे थे। प्रिंसिपल भेड़वा नवाडीह की तरफ जा रहे थे। इसी बीच उन पर हमला हो गया और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी पैदल ही मौके से भाग गए।

(इनपुट-भाषा)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें झारखण्ड सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement