Monday, May 20, 2024
Advertisement

धन-सम्पदा और खुशहाली चाहिए, तो घर में लगाए ये तस्वीरें

नईदिल्ली: वास्तुशास्त्र की बातों को हम युगों से मानते चले आ रहे है। पहलें जमानें के राजा-महाराजा भी वास्तुशास्त्र के अनुसार ही मंदिरों और महलों को बनवातें थे और वास्तुदोषों को दूर करने के लिए

India TV Lifestyle Desk
Updated on: October 08, 2015 23:42 IST

india TV

 

  • अपने घर के किसी भी जगह पर ताजमहल का चित्र, किसी की कब्र या समाधि का चित्र, कांटेदार पौधों का चित्र, डूबती हुई नाव या जहाज, फव्वारे और जंगली जानवरों के चित्र आदि नही लगाना चाहिए। इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करती है। जिससे आपके घर में मुसीबतें आना शुरु हो जाएगी। इसके अलावा घर में कुछ जानवर जैसे कि बंदर, सर्प, गिद्ध, कबूतर, बाघ, कौआ, गरूड़, उल्लू, भालू, सियार, सूअर आदि की तस्वीर या मूर्ति न लगाएं इससे घर की सुख-शांति चली जाएगी।
  • घर में किसी भी दीवार में किसी पौराणिक या ऐतिहासिक घटनाओं को दिखानें वाली तस्वीरें नही लगाना चाहिए, क्योंकि जो समय बीत चुका हो वो वापस नही आता है। ऐसा तस्वीरें पुरानें समय की याद दिलाती है। जिससे घर में नकारात्मक ऊर्जा बढती है।
  • घर में सभी जगह भगवान की तस्वीरें और मूर्ति नही लगानी चाहिए। कुछ लोगों की आदत होती है कि घर में हर जगह भगवान की तस्वीरें लगा देता है। जो वास्तुशास्त्र के अनुसार सही नही है। ऐसा करने से लाभ नही बल्कि हानि ही होती है। यदि आपके अपने घर में मूर्ति या तस्वीरें लगानी ही है तो एक सुनिश्चित जगह में ही लगाए। ऐसा न करने पर हमारे जीवन में अच्छी घटनाएं होना बंद हो जाती है।

 

ये भी पढें- जानिए, किस दिशा में सिर करके सोने से है लाभ

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement