Easy Home Remedies to get rid of Rats from Grocery Stores:परचून की दुकान में खाने पीने से लेकर तमाम तरह की चीजें बिकती है। ऐसे में इन दुकानों में चूहों का आना भी आम है। इससे ज्यादातर दुकानदार परेशान रहते हैं। चूहे न केवल गंदगी फैलाते हैं बल्कि ये खाने पीने की चीजों को भी कुतर देते हैं जिससे दुकानदार को भारी नुकसान पहुंचता है।चूहों को मारना अशुभ माना जाता है इसलिए इससे छुटकारा पाने के लिए लोग तमाम तरह के उपाय ढूंढते हैं। अगर आप भी अपनी परचून की दुकान से चूहों को बिना मारे भगाने के उपाय ढूंढ रहे हैं तो यहां बताए गए घरेलू नुस्खों की मदद ले सकते हैं। यहां जान लें चूहों को भगाने के आसान घरेलू उपाय।
चूहों से छुटकारा पाने के आसान घरेलू उपाय - Home remedies to get rid of rats
पेपरमिंट का करें इस्तेमाल
चूहों को पेपरमिंट की गंध बिल्कुल भी पसंद नहीं होती है। ऐसे में चूहों के आतंक से छुटकारा पाने के लिए आप पेपरमिंट का इस्तेमाल कर सकते हैं। पेपरमिंट के तेल को रुई में डुबोकर चूहे वाली जगह पर रखें। इसके अलावा इसे आप सफेद सिरके या डिटर्जेंट में मिलाकर स्प्रे भी कर सकते हैं।
दालचीनी
चूहों को भगाने में दालचीनी भी काफी कारगर माना जाता है। इसके लिए दालचीनी के पाउडर को दुकान के उन कोनों में रखें जहां चूहे सबसे ज्यादा आते हैं। आप चाहे तो दालचीनी के तेल को पानी में मिलाकर स्प्रे भी कर सकते हैं।
लाल मिर्च या काली मिर्च का पाउडर
लाल मिर्च पाउडर या काली मिर्च पाउडर को चूहों वाली जगह पर छिड़कें। इसकी तीखी गंध और स्वाद चूहों को परेशान करती है और वे दूर भागते हैं।
कपूर या नेफथलीन की गोलियां
कपूर या नेफ़थलीन (फिनाइल) की गोलियां भी चूहों से छुटकारा दिलाने में सहायक है। इसके लिए कपूर या नेफ़थलीन (फिनाइल) की गोलियों को दुकान के कोनों और जहां चूहे सबसे ज्यादा आते हैं वहां रखें।
फिटकरी
चूहों को दुकान से भगाने के लिए आप फिटकरी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए फिटकरी का पाउडर बनाकर उसे चूहों के आने-जाने वाले रास्तों पर छिड़क दें या फिटकरी का घोल तैयार कर स्प्रे करें। जल्द चूहों के आतंक से छुटकारा मिलेगा।
ये भी पढ़ें:
Gandhi Jayanti 2025: महात्मा गांधी के ऐसे पॉपुलर कोट्स, जो बदल सकते हैं आपकी जिंदगी