Tuesday, February 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. National Girl Child Day 2025: बेटियों को बनाना चाहते हैं कॉन्फिडेंट, तो फॉलो करें ये आदतें

National Girl Child Day 2025: बेटियों को बनाना चाहते हैं कॉन्फिडेंट, तो फॉलो करें ये आदतें

हर साल 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है। इस खास दिन पर आपको भी अपनी बेटियों को कॉन्फिडेंट बनाने के कुछ तरीकों के बारे में जान लेना चाहिए।

Written By: Vanshika Saxena
Published : Jan 24, 2025 5:30 IST, Updated : Jan 24, 2025 5:30 IST
राष्ट्रीय बालिका दिवस
Image Source : FREEPIK राष्ट्रीय बालिका दिवस

आज यानी 24 जनवरी के दिन को हर साल नेशनल गर्ल चाइल्ड डे के रूप में मनाया जाता है। राष्ट्रीय बालिका दिवस के दिन आपको अपनी बेटियों के कॉन्फिडेंस को बढ़ाने वाली कुछ टिप्स के बारे में जान लेना चाहिए। अगर आप रेगुलरली इस तरह की टिप्स को फॉलो करते हैं, तो आपकी बेटियों के अंदर मौजूद कॉन्फिडेंस की कमी को काफी हद तक दूर किया जा सकता है।

देनी चाहिए खुलकर बातचीत करने की आजादी

आपको अपनी बेटियों को खुलकर अपनी बात कहने की आजादी देनी चाहिए। आपके बर्ताव की वजह से उन्हें कभी भी अपनी किसी भी बात को शेयर करते समय झिझक महसूस न हो, पैरेंट्स होने के नाते ये आपकी जिम्मेदारी है। इस टिप को फॉलो कर आप अपनी बेटी के अंदर आत्मविश्वास पैदा कर सकते हैं।

बेटों और बेटियों को दें बराबरी का हक

आपको अपने बेटे और अपनी बेटी को बराबरी का हक देना चाहिए। किसी भी तरह का भेदभाव करना, बेटियों के आत्मविश्वास को धीरे-धीरे खत्म कर सकता है। जिम्मेदारियों से लेकर घर के काम तक, भावनाओं को शेयर करने से लेकर आर्थिक फैसले लेने तक, लड़का हो या फिर लड़की, सब कामों का बंटवारा बराबरी में होना चाहिए।

दूसरों की जजमेंट पर ज्यादा न सोचने की सलाह

आपने भी कभी न कभी किसी न किसी को ये कहते हुए जरूर सुना होगा कि चार लोग क्या कहेंगे। दरअसल, दूसरों के जजमेंट के डर की वजह से आत्मविश्वास की कमी होना लाजमी है। आपको अपनी बेटियों को दूसरों के जजमेंट पर ज्यादा न सोचने की सलाह देनी चाहिए। इसके अलावा अगर कभी कोई आपके सामने आपकी बेटियों पर गलत जजमेंट पास करे, तो आपको हमेशा उसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए।

अगर आप भी अपनी बेटियों की पर्सनालिटी को कॉन्फिडेंट और प्रभावशाली बनाना चाहते हैं, तो आपको इस तरह की टिप्स को रेगुलरली फॉलो करने की कोशिश करनी चाहिए।

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement