रिलेशनशिप में लड़ाई-झगड़े होना बेहद आम बात है। लेकिन जब पार्टनर्स के बीच में प्यार से ज्यादा तू तू मैं मैं होने लगे, तो समय रहते दोनों पार्टनर्स को मैच्योरिटी के साथ इस परिस्थिति को हैंडल करना चाहिए वरना रिलेशनशिप धीरे-धीरे टॉक्सिक बनता जाता है। अगर आप भी अपने रिश्ते को टॉक्सिक बनने से बचाना चाहते हैं तो सही समय पर संभल जाइए। आइए कुछ ऐसी रिलेशनशिप टिप्स के बारे में जानते हैं, जिन्हें फॉलो कर आप अपने रिश्ते की सेहत को काफी हद तक सुधार सकते हैं।
ईगो को रिश्ते के बीच में न लाएं
अगर आपने अपनी ईगो को अपने पार्टनर और अपने रिलेशनशिप के ऊपर रखा हुआ है, तो बहुत जल्द आपका रिलेशनशिप टॉक्सिक बन सकता है। अपने रिश्ते को टूटने से बचाने के लिए आपको अपनी ईगो को किनारे कर देना चाहिए। पार्टनर्स की ईगो अच्छे खासे रिलेशनशिप को तहस-नहस कर सकती है। इसलिए अपने रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए आपको कभी-कभी अपने पार्टनर के सामने झुकना भी सीख लेना चाहिए।
बातचीत कर सुलझाएं मामला
अगर आप दोनों के बीच में बात-बात पर तू तू मैं मैं हो रही है तो आप दोनों को शांति से बैठकर इसके पीछे की वजह के बारे में सोचना चाहिए। अगर आपको या फिर आपके पार्टनर को किसी बात का स्ट्रेस है, तो खुलकर इस बारे में एक दूसरे को बताइए। किसी और बात का गुस्सा एक दूसरे पर निकालने में कोई समझदारी नहीं है। यकीन मानिए आपस में बातचीत कर आप बड़े से बड़े रिलेशनशिप के मुद्दे को सुलझा सकते हैं।
एक दूसरे को सुनने-समझने की कोशिश करें
अगर आप दोनों ने एक दूसरे को सुनना-समझना शुरू कर दिया, तो आपके आधे से ज्यादा झगड़े पैदा ही नहीं होंगे। दरअसल, आपस में अंडरस्टैंडिंग न होने की वजह से ही ज्यादातर झगड़े होते हैं। आपको एक दूसरे के साथ समय बिताकर आपस में अंडरस्टैंडिंग बनाने की कोशिश करनी चाहिए। इस तरह की टिप्स को फॉलो कर आप अपने रिश्ते को टॉक्सिक बनने से बचा सकते हैं।