Saturday, May 18, 2024
Advertisement

Bakrid 2017: जानिए, आखिर बकरीद के दिन क्यों दी जाती है बकरे की 'कुर्बानी', ये है इसके पीछे का सच

Bakrid 2017: इस्लाम में एक साल में दो तरह ईद की मनाई जाती है। एक ईद जिसे मीठी ईद कहा जाता है और दूसरी बकरीद। इस बकरीद में बकरें की कुर्बानी दी जाती है। जानिए इसके पीछे का क्या है सच और क्या सीख देती है बकरीद..

Edited by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: August 31, 2017 9:48 IST

bakra eid

bakra eid

कैसे मनाई जाती हैं बकरीद

  • सबसे पहले ईदगाह में ईद सलत पेश की जाती हैं
  • पूरे परिवार एवम जानने वालो के साथ मनाई जाती हैं
  • सबके साथ मिलकर भोजन लिया जाता हैं
  • नये कपड़े पहने जाते हैं
  • गिफ्ट्स दिए जाते हैं खासतौर पर गरीबो का ध्यान रखा जाता हैं उन्हें खाने को भोजन और पहने को कपड़े दिये जाते हैं
  • बच्चों और अपने से छोटो को ईदी दी जाती हैं
  • ईद की प्रार्थना नमाज अदा की जाती हैं
  • इस दिन बकरे के अलावा गाय, बकरी, भैंस और ऊंट की कुर्बानी दी जाती हैं
  • कुर्बान किया जाने वाला जानवर देख परख कर पाला जाता हैं अर्थात उसके सारे अंग सही सलामत होना जरुरी हैं
  • बकरे को कुर्बान करने के बाद उसके मांस का एक तिहाई हिस्सा खुदा को, एक तिहाई घर वालो एवम दोस्तों को और एक तिहाई गरीबों में दे दिया जाता हैं

यह पर्व जहां सबको साथ लेकर चलने की सीख देता है वहीं बकरीद यह भी सिखाती है कि सच्चाई की राह में अपना सब कुछ कुर्बान करने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement