Friday, April 26, 2024
Advertisement

चैत्र नवरात्र: पहली बार करनी है घटस्थापना तो चैक कर लें ये सामग्री लिस्ट, कुछ छूट ना जाए

नवरात्र पर पहली बार घर में घटस्थापना करने जा रहे हैं तो इन चीजों को पहले ही एकत्र कर लें। ऐन मौके पर कुछ रह ना जाए।

India TV Lifestyle Desk Edited by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: March 22, 2022 20:50 IST
pooja samagri for ghatsthapana- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV pooja samagri for ghatsthapana

Highlights

  • नवरात्र में घटस्थापना काफी महत्वपूर्ण है
  • घटस्थापना से पहले सभी जरूरी चीजें एकत्र कर लें
  • मां का श्र्ंगार भी जरूरी है

चैत्र नवरात्र 2022 : इस बार 2 अप्रैल से चैत्र नवरात्र आरंभ हो रहे हैं। नवरात्र के दिनों में मां के नौ स्वरूपों की पूजा करके भक्त निहाल हो जाते हैं और मां अपने भक्तों से प्रसन्न होकर मनोकामनाएं पूरी करती है। 

चैत्र नवरात्र के पहले दिन मां दुर्गा के निमित्त घटस्थापना की जाती है। यानी पहला और आरंभिक दिन भक्त अपने नौ दिन के तप का प्रण लेते हुए घट की स्थापना करते हैं। अगर आप पहली बार घटस्थापना करने जा रहे हैं तो आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना होगा। आप सुनिश्चित कर लें कि नवरात्र के पहले दिन शुभ मुहुर्त के समय आपके पास घट स्थापना की सभी जरूरी चीजें मौजूद रहें ताकि आप निश्चिंत होकर मां की आराधना में लीन हो सकें और घट स्थापना कर सकें।

चैत्र नवरात्र : इस बार घोड़े पर सवार होकर आएंगी देवी मां, जानिए मां के हर वाहन का महत्व और असर

घट स्थापना के लिए जरूरी सामग्री -

मिट्टी का कलश, 

कलश ढकने के लिए पराई,
जौ, 
साफ मिट्टी, 
रक्षा सूत्र, 
लौंग,
इलाइची, 
रोली, 
कपूर, 
देसी घी, 
आम के पत्ते,
पान के पत्ते,
साबुत सुपारी, 
अक्षत, 
एक नारियल, 
फूल, 
पांच फल, 
चावल या फिर गेंहू, 
मिठाई, 
मेवे,
पूजा की थाली, 
गंगाजल,
नवग्रह पूजन के लिए यंत्र 

घटस्थापना के साथ साथ आप मां का दरबार भी सजाएंगे जिसके लिए मां की मूर्ति के साथ साथ लाल चुनरी और देवी के श्रंगार की जरूरत पड़ेगी।

मां दुर्गा के श्रृंगार का सामान की लिस्ट

मां की मूर्ति या तस्वीर होनी जरूरी है। इसके अलावा लाल चुनरी, लाल चूड़ियां, सिंदूर, कुमकुम, मेहंदी, आलता, बिंदी, शीशा, कंघी जैसे श्रृंगार शामिल हैं। इसके साथ ही माता की तस्वीर या मूर्ति रखने के लिए साफ  चौकी और बिछाने के लिए नया लाल रंग का कपड़ा भी जरूर रखें। 

माता के प्रसाद के लिए सामग्री
फूलदाना, मेवा, फल, इलायची, मखाना, लौंग, मिश्री और एक मिठाई होनी चाहिए। 

अखंड ज्योति के लिए सामग्री
अगर आप नौ दिन का व्रत रख रहे हैं या फिर आप ऐसे ही नौ दिन अखंड ज्योति जला रहे हैं तो शुद्ध घी, बड़ा दीपक (पीतल), बाती और थोड़े चावल। इसके साथ ही दीपक को बंद होने से बचाने के लिए कांच का शीशा ढकने के लिए।

हमें उम्मीद है कि इन चीजों के पहले से इंतजाम होन पर आप जल्दबाजी नहीं करेंगे और पूरी तन्मयता से मां की आराधना करेंगे। आप चाहें तो मां के नौ दिन के नौ स्वरूपों की पूजा अर्चना करते वक्त नौ तरह के भोग का भी इंतजाम कर सकते हैं। 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement