Saturday, December 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. घर में ही बनाया है ऑफिस तो ध्यान रखिए ये बातें, होगा बिजनेस में मुनाफा ही मुनाफा

घर में ही बनाया है ऑफिस तो ध्यान रखिए ये बातें, होगा बिजनेस में मुनाफा ही मुनाफा

आजकल के नए जमाने में घर में ही ऑफिस खोलने का ट्रेंड चल निकला है। जानिए इसके वास्तु टिप्स।

Edited by: India TV Lifestyle Desk
Published : Apr 15, 2022 02:35 pm IST, Updated : Apr 15, 2022 02:35 pm IST
Office in home- India TV Hindi
Image Source : ANDREW BREJA Office in home

जब भी वास्तु शास्त्र की बात की जाती है तो घर के साथ साथ दफ्तर की भी बात होती है। वास्तु जहां घर की खुशियों को कायम रखने के टिप्स बताता है वहीं इसमें दफ्तर या ऑफिस के लिए भी नियम  बताए गए हैं जिन्हें करने से फायदा होता है। लेकिन नए जमाने में जहां घर में ही ऑफिस खोलने का चलन शुरू हुआ है और ऐसे में वास्तु के नियमों का खास ख्याल रखना जरूर होता है। 

आजकल घर में ऑफिस होना एक नया ट्रेंड बन गया है जो घर से काम करने की नई अवधारणा से आया है। इसमें लोग अपने ऑफिस को अपने घर के किसी कोने या कमरे में स्थापित करते हैं। चलिए जानते हैं वास्तु टिप्स जिन्हें अपनाकर आप अपने घर बनाम ऑफिस में माहौल को अच्छा और सुख और उन्नति से भरपूर बना सकते हैं। 

  • 1. घर पर ऑफिस वास्तु के अनुसार, आपको हमेशा इसे अपने घर के दक्षिण-पश्चिम या पश्चिम दिशा में स्थापित करना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि ये दोनों ऑफिस वास्तु दिशाएं व्यवसाय या कार्य में स्थिरता और वृद्धि लाती हैं।
  • 2. क्रीम, हल्का पीला, हल्का हरा या हल्का गोल्डन आपके घर पर ऑफिस को पेंट करने के लिए पसंदीदा रंग होना चाहिए।
  • 3. घर पर कार्यालय स्थापित करते समय काले, नीले और इन रंगों के अन्य शेड्स से बचना चाहिए क्योंकि यह नकारात्मकता, खराब स्वास्थ्य और भावनात्मक अस्थिरता लाता है।
  • 4. घर में ऑफिस बनाया है तो ध्यान रखिए कि ऑफिस किचन के बराबर में ना हो, इससे ऑफिस की सुख शांति पर भी असर पड़ता है।
  • 5 अगर घर में ऑफिस बनाया है तो सीढ़ियां दक्षिण या दक्षिण-पश्चिम दिशा में होनी चाहिएं।
  • 6. घर में ऑफिस बनाया है तो वहां फ्रेंच लैवेंडर फूल या हरे जेड फूल रखने से लाभ होता है। 

डिस्क्लेमर- ये आर्टिकल जन सामान्य सूचनाओं और लोकोक्तियों पर आधारित है। इंडिया टीवी इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता।

Latest Lifestyle News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement