Sunday, April 28, 2024
Advertisement

PM मोदी की भोपाल रैली में जा रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं की बस खरगोन जिले में ट्रक से टकराई, 39 घायल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश की राजधानी में भाजपा के कार्यकर्ताओं की एक विशाल बैठक को संबोधित कर रहे हैं। इसी रैली में शामिल होने के लिए सभी प्राइवेट बस से कार्यक्रम स्थल पर जा रहे थे।

Khushbu Rawal Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Updated on: September 25, 2023 14:07 IST
road accident- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO सड़क हादसा

खरगोन (मध्य प्रदेश): भोपाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली के लिए लोगों को लेकर जा रही एक निजी बस खरगोन जिले में एक खड़े ट्रक से टकरा गई, जिससे कम से कम 39 लोग घायल हो गए। इनमें एक व्यक्ति की हालत गंभीर है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि घटना रविवार रात कसरावद पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई।

सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई बस

प्रधानमंत्री सोमवार को दोपहर के आसपास मध्य प्रदेश की राजधानी में भाजपा के कार्यकर्ताओं की एक विशाल बैठक को संबोधित कर रहे हैं। अनुविभागीय अधिकारी, पुलिस (एसडीओपी) मनोहर गवली ने कहा कि गोपालपुरा गांव के पास निजी बस सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। खरगोन जिला अस्पताल के सिविल सर्जन अमर सिंह चौहान ने बताया कि 39 घायलों को अस्पताल लाया गया था।

गंभीर रूप से घायल व्यक्ति बेहतर इलाज के लिए इंदौर रेफर
उन्होंने कहा, ‘‘ज्यादातर घायलों को प्रारंभिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जबकि गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया है।’’ चौहान ने कहा कि घायल व्यक्तियों ने चिकित्सकों को बताया कि वे प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भोपाल जा रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई।

(इनपुट- भाषा)

यह भी पढ़ें-

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement