Saturday, May 11, 2024
Advertisement

मध्य प्रदेश: स्वास्थ्य विभाग का रिटायर्ड कर्मचारी निकला धनकुबेर, 10 करोड़ की संपत्ति देखकर लोकायुक्त की टीम के उड़े होश

स्वास्थ्य विभाग के एक रिटायर्ड कर्मचारी की अकूत दौलत देखकर छापेमारी टीम के भी होश उड़ गए। छापेमारी के दौरान इस शख्स के पास आय से अधिक की 10 करोड़ की संपत्ति का पता लगा है।

Rituraj Tripathi Edited By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published on: August 08, 2023 23:10 IST
10 crore - India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE PIC 10 करोड़ की संपत्ति

भोपाल: स्वास्थ्य विभाग के एक रिटायर्ड कर्मचारी के मध्य प्रदेश स्थित ठिकानों से करोड़ों की संपत्ति का पता चला है, जिसके बाद लोकायुक्त की टीम के भी होश उड़ गए हैं। दरअसल लोकायुक्त की विशेष पुलिस स्थापना (एसपीई) की एक टीम ने मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के एक रिटायर्ड कर्मचारी के कई ठिकानों पर छापे मारे थे, जिसमें 10 करोड़ रुपए की आय से अधिक संपत्ति का पता चला। 

एसपी का बयान सामने आया

एसपीई के पुलिस अधीक्षक (एसपी) मनु व्यास ने कहा कि एक शिकायत के बाद एसपीई ने स्वास्थ्य विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी अशफाक अली के परिसरों पर छापा मारा। अली पूर्व में राजगढ़ के जिला अस्पताल में स्टोर कीपर के रूप में तैनात था। उन्होंने बताया कि अनुमान है कि जिस आय से अधिक संपत्ति का पता चला है, उसकी कीमत करीब 10 करोड़ रुपए होगी।

व्यास ने कहा कि अली के भोपाल और लटेरी (विदिशा जिला) स्थित उसके घरों की तलाशी के दौरान अली, उसकी पत्नी, बेटे और बेटी के नाम पर लगभग 1.25 करोड़ रुपए की 16 अचल संपत्तियों से संबंधित दस्तावेज मिले। व्यास ने बताया कि इसके अलावा उन्हें चार इमारतों, 14,000 वर्ग फुट जमीन पर एक निर्माणाधीन शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, एक एकड़ जमीन और एक अन्य इमारत के बारे में भी जानकारी मिली। 

अधिकारी ने कहा कि अली लटेरी में एक तीन मंजिला इमारत में एक स्कूल भी चलाता है। उन्होंने कहा कि भोपाल के घर से कुछ नकदी बरामद हुई और आभूषण एवं अन्य कीमती सामान भी मिला। उन्होंने बताया कि छापे की कार्रवाई जारी है। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें: 

पाकिस्तान: पूर्व PM इमरान खान को लेकर बड़ी खबर, चुनाव आयोग ने 5 साल के लिए अयोग्य घोषित किया

हरियाणा: नूंह में 11 अगस्त तक सस्पेंड रहेंगी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं, कर्फ्यू में मिलेगी ढील

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement